budha banane wala – face को old बनाने वाला app अगर आप जानना चाहते है कि अपने फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये या फिर आप बूढ़ा बनाने वाला app download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको बताने वाला हु की आप कैसे face app की मदद से अपने आप को 60 साल का बूढ़ा बना सकते है।

अभी बीते कुछ समय पहले ही एक app viral हुआ है जिसका नाम है face app, इस app में वैसे तो काफी सारे features है लेकिन इस app को जो feature सबसे खास बनाता है वो है इसका, photo में किसी भी व्यक्ति को बूढ़ा बना देने वाला feature।

और आज में आपको इसी feature के बारे में बताने वाला हु की आप कैसे face app की मदद से अपने आप को या अपने फ़ोटो में अपने आप को 60 साल का बूढ़ा कैसे बना सकते है। लेकिन उससे पहले ये जान लिया जाए कि असल मे ये 60 साल का बूढ़ा बनाने वाला face app है किया।

Face app क्या है

ये एक photo editing करने वाला app है जिसे India में 2017 में face app inc द्वारा launch किया गया था, Face app Android और Ios दोनों में officialy work करता है, इस app के devolopers की बात करे तो उनका नाम wireless lab है, और अभी तक इस app को सिर्फ google playstore पर 100 million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है जिससे कि आप इसके लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।

वैसे तो इस app के ज्यादातर feature paid है लेकिन आप इसमे free में भी बोहोत कुछ कर सकते है। और इस app को जो सबसे खास बनाती है वो है इसकी AI (artificial intelligence) जिसकी वजह से आपको इसमे आपको बोहोत सारे amazing features मिलते है जिनकी list नीचे है।

Face app के Feautures

  • impression
  • make-up
  • smiles
  • hair colors
  • hairstyles
  • glasses
  • age
  • beards
  • Filters
  • lens blur and backgrounds
  • overlays
  • tattoos
  • vignettes

इस app में ये सारे features है जिनकी मदद से आप अपने photo के साथ बोहोत कुछ कर सकते है, आप चाहे तो अपना gender लड़का से लड़की कर सकते है, आप चाहे तो अपने आप को 60 साल का बूढ़ा बना सकते है, और आप इसमे आप अपने बालों को colour और style भी चेंज कर सकते है। तो चलिए जानते है face app का इस्तेमाल करके अपने आप को old कैसे बनाये।

Face app से photo को बूढ़ा ( 60 साल का ) कैसे बनाये

इस app का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है, face app की मदद से आपको 3 minute भी नही लगेगा और आप बोहोत ही आसानी से अपनी आप को बूढ़ा बना सकते, इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करे जो कि screenshot के साथ दिए गए है।

1. सबसे पहले आप playstore से Face app download करे। या नीचे download button पर क्लिक करके download करे।


2. face app download हो जाने के बाद इसे open करे, और इस next button को 4 बार क्लिक करे।

age swap app


3. अब यहा आप agree पर क्लिक करे।

60 saal ka banane wala


4. अब आपको अपने स्क्रीन पर एक allow button दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर face app आपसे आपके media की permision मांगेगा तो यहां आप फिर allow पर click करे।

photo ko boodha kaise banayr


5. अब gallery पर क्लिक करके अपनी photo select कर ले जिसे आप edit करना चाहते है।

boodha kaise dikhe


6. photo select करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा page open होगा यह आप age पर क्लिक करे

boodha banane wala app


7. यहा अब आप old पर click करे और थोड़ी देर इंतेज़ार करे।

boodhdha hona hai

8. processing complete होने के बाद आपकी फ़ोटो कुछ इस तरह की दिखेगी। यहा आप apply पर क्लिक करे।

Face app download

9. अब बस आप download के option पर click करे और आपका ये photo आपके gallery में save हो जाएगा।

face swap app download

Final Words – face ko old banane wala app

बस इसी तरह आप अपने किसी भी photo को old look दे सकते है, तो देखा आपने कितना आसान है आने photo को बूढ़ा बनाना, बस इसी तरह आप अपने किसी भी दोस्त की फ़ोटो को बूढ़ा बनाकर उन्हें surprise दे सकते है,

मुझे उम्मीद है कि आपको budha banane wala app – budhdha kaise banaye ये जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे share जरूर करे ताकि इस मजेदार जानकारी के बारे में और भी लोगो को पता चल सके और ऐसी ही intenert से जुड़ी जानकारी पाते रहना चाहते है तो आप हमारे blog Email द्वारा subscribe करे या फिर आप हमारे facebook page like करके भी हमे follow कर सकते है आपको हमारे ब्लॉग पर हमेशा ऐसी ही intresting जानकारियां मिलती रहेगी।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here