अगर आप Best Photo Edit Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग ऍप्स के बारे में बताने वाला हु जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने photos को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर पाएंगे।

जैसा कि आप सभी जानते है आज के दौर में सोशल मीडिया का चलन है, ऐसे में हर कोई अपने photo को अच्छे से एडिट करके instagram और facebook पर शेयर करना पसंद करते है, लेकिन सभी को।ये जानकारी नही होती कि अच्छे फ़ोटो एडिटिंग apps कौन से है।

Photo Edit karne wala apps

इसीलिए आज में ये आर्टिकल लेकर आया हु जिसमे आपको मैं best apps के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फ़ोटो की काया पलट कर पाएंगे तो चलिए जानते है, Best Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में।

Best Photo Edit Karne Wala Apps

यहां मैं आपको 11 best फ़ोटो एडिट करने का apps के बारे में बताने वाला हु जिनकी मदद से आप बहुत ही शानदार फ़ोटो एडिट कर पाएंगे, और ये सभी apps सबसे अच्छे apps है और हर app की अपनी अलग खासियत है, हो सकता है शुरुवात में आपको इन apps का इस्तेमाल करने में परेशानी आए लेकिन इन apps का अच्छे से इस्तेमाल सिख जाने के बाद आप बहुत बेहतरीन photo editing कर पाएंगे।

1. PicsArt Photo & Video Editor

यदि आप किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जैसा एडवांस Photo Edit Karne Wala ऐप के तलाश में है, तब Picsart App आपको बहुत ही पसंद आने वाला है, आप PicsArt app की मदद से किसी भी फोटो को एक professional look दे सकते है।

PicsArt पर हमें कंप्यूटर की तरह सभी सॉफ्टवेयर और टूल्स देखने को मिल जाता है। PicsArt से आप Photo का Background को भी Change कर सकते है, और साथ ही आपको इसमे कई सारे कमाल के Filter भी मिलेंगे।

आप चाहे तो फिल्टर के जरिए फोटो के कलर को भी चेंज कर सकते है, उसी के साथ आप चाहे तो कलर टूल्स की मदद से फोटो के कलर को भी खुद के अनुसार एडजस्ट कर सकते है। यह ऐप इतना लोकप्रिय है, की इसे 50Cr+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

साथ ही आपको इसमे कई सारे trendy template भी देखने को मिलेंगे जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कमाल के photos edit कर सकते है। आप इस app को mobile का photoshop मान सकते है।

PicsArt Photo Studio Feautures

  • Impressive Photo Effects
  • Drawing Tools
  • Collage Maker
  • Image Editor
  • Sticker Maker
  • Photo filters
  • Free Image Library
  • Face Editor with Face Swap
  • Beautify Tools
  • Sketch Effects
  • Glitch Effects
  • Vintage Filters
  • Aesthetic Stickers
  • Magic Effects
App NamePicsArt
Size38MB
Downloads50 Cr+
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.2+
PublisherPicsart inc.

2. Snapseed

Photo Banane Wala Apps snapseed

Snapseed गूगल का ही ऑफिशियल फोटो एडिट करने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है। किसी फोटो को यदि आप DSLR की तरह बनाना चाहते है, तब आप Snapseed का इस्तेमाल कर सकते है। 

Snapseed App इतना लोकप्रिय है, की इसे 10Cr+ से भी ज्यादा यूजर इस्तेमाल करते है। हमें Snapseed ऐप पर कुछ Pro Level Tools भी देखने को मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप किसी भी फोटो के कलर को अपने पसंद के अनुसार एडजस्ट कर सकते है। 

इस Snapseed Photo Edit करने वाला ऐप पर आपको Filter, Highlights, Healing, HDR Scape आदि जैसे कई तरह के फीचर देखने को मिल जाता है। Play Store पर इस Snapseed ऐप का Rating (4.4 ⭐)। तो चलिए Snapseed ऐप के कुछ फीचर के बारे में जानते है।

Snapseed Features

  • Crop and Rotate
  • Perspective
  • White Balance
  • Brush
  • Lens Blur
  • Glamour Glow
  • Tonal Contrast
  • Black & White
  • Double Exposure
  • Face Enhance
  • Face Pose
  • Frames
App NameSnapseed
Size22MB
Downloads10 Cr+
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.4+
PublisherGoogle LLc

3. Adobe Lightroom

Adobe lightroom Photo Edit Wala App

Adobe Lightroom भी एक फोटो एडिट करने वाला ऐप है, इस ऐप के जरिए आप बहुत ही अच्छे तरीके से अपने किसी भी फोटो को एक आकर्षित फोटो में बदल सकते है, सिर्फ यह ही नहीं बल्कि यदि आप किसी फोटो को बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते है, तब आप इस ऐप के जरिए फोटो को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकत है। 

जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है Adobe Lightroom, यह ऐप Adobe के द्वारा बनाया गया है जो की एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है। आप मुख्य तौर पर इस एप के द्वारा किसी भी फोटो के कलर को एक प्रोफेशनल तरीके से एडजस्ट कर सकते है। यह ऐप इतना लोकप्रिय है, की इसे 10 Cr+ से भी ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके है।

Adobe Lightroom Features

  • Manually photo Adjust
  • Thematic Contests
  • Colour Mixer
  • Crop and Rotate
  • Colour Adjustment
  • Perspective Adjustment
  • Burst
  • Healing Brush
App NameAdobe Lightroom
Size89MB
Downloads10 Cr+
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.2+
PublisherAdobe

4. Photo Editor Pro

photo editor pro Photo Edit karne Wala

Photo Editor Pro भी एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप के जरिए हम कोई भी साधारण फोटो को एक अट्रैक्टिव फोटो में बदल सकते है। इस Photo Editor Pro ऐप का साइज दूसरे फोटो एडिट करने वाले एप्लीकेशन के तुलना में बहुत ही कम है। 

इसमे आपको AI Cutout, Face Retouch और Selfie Beauty जैसे कई सारे कमाल के features भी मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने किसी भी photo को बहुत ही attractive बना सकते है।

और यह app कितना लोकप्रिय है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इस app को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और कस app की user rating 4.6 star है जो कि देखा जाए तो काफी अच्छी रेटिंग है।

Photo Editor Pro Features

  • 60+ Filters
  • Glitch Effects
  • Blur Background
  • PhotoBlender
  • Body Retouch
  • Photo Collage Maker
  • Highlight and shadow
  • DSLR blur effects
App NamePhoto Editor Pro
Size16MB
Downloads10 Cr+
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.8+
PublisherInshot inc. 

5. Pixlr – Free Photo Editor

Photo edit karne wala app pixlr

Pixlr भी एक फोटो एडिटर ऐप है, जहां आपको सभी तरह के फीचर देखने को मिल जाते है। आप इस फोटो एडिटर ऐप से किसी भी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते है। इस ऐप को 50 मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते है। 

हमें इस ऐप पर Paint इफेक्ट देखने को मिलता है, उसी के साथ इस ऐप के जरिए आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं और साथ ही में इस ऐप पर Double Exposure का फीचर भी हमें देखने को मिल जाता है। और आप इस app से बहुत आसानी से collage भी बना सकते है।

Pixlr Free photo Editor Features

  • Crop and resize
  • Photo Collage
  • Colour Adjustment
  • Cool Photo Effects
  • Color Splash Effect
  • Focal Blur
  • Tone Adjustment
  • Text on photo
  • Overlays
App NamePixlr Photo Editor
Size28 MB
Downloads5 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.3+
PublisherInmagine Lab.

6. LightX

Lightx एक बहुत ही लोकप्रिय फोटो को एडिट करने वाला ऐप है, जिसके जरिए आप आपने फोन से कैप्चर किया गया फोटो को देखने में और भी आकर्षित कर सकते है। Lightx भी PicsArt ऐप की तरह ही है, क्यूंकि इस ऐप पर हमें बहुत से एडवांस इफेक्ट्स और टूल्स देखने को मिल जाता है। 

इसमे आपको हर वो feature मिल जाएगा जो कि एक अच्छे फ़ोटो editor में होना चाहिए, इसमे आपको colour change, emoj, stickers और photo collage जैसे कई सारे कमाल के features मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप कमाल की फ़ोटो एडिटिंग कर सकते है।

इस एप्प की बात कर तो इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प की user rating 4.3 star है।

LightX Features

  • Cutout and Photo Background Changer
  • Color Splash Photo Effects
  • Merge photos
  • Professional image editing tools
  • Perfect Selfie and portrait photos
  • Photo Transform tools
App NameLightX
Size25 MB
Downloads1 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.5+
PublisherAndOr Communication PVt.ltd

7. Photo Director

photo director app Photo Edit karne ka app

Photodirector को Cyberlink Corp ने डेवलप किया है, यह ऐप बहुत ही लोकप्रिय है जिसे 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। Play Store पर इस ऐप का रेटिंग 4.5 से भी अधिक है। आप इस ऐप के जरिए फोटो को एक अलग Look दे सकते है। 

इसमें आपको कई सारे filters और AI tools मिलेंगे जिनकी मदद से आप बहुत शानदार photo edit कर सकते है, इसमे आपको object removal जैसे कई कमाल के options भी मिलेंगे जो कि बहुत ही काम photo edit karne wala app में आता है।

Photo Director Photo Editor Features

  • Photo Animation
  • Magic Brush
  • Advance Effect
  • Pic collage maker
  • Blur photo editor
  • Stickers
  • Highlights and shadows
  • InstaFill for Instagram
App NamePhotodirector
Size129 MB
Downloads1 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.5+
PublisherCyberlink Corp.

8. Fotor Photo Editor

Fotor App

Fotor Photo Editor के जरिए आप फोटो को एडिट करने के साथ साथ लोगो डिजाइन और ग्राफिक डिजाइन भी कर सकते है। इस ऐप का साइज 96MB है, और इस फोटो एडिट करने वाला ऐप में आपको कई तरह के फीचर देखने को मिल जाते है। 

Fotor app के जरिए आप किसी भी फोटो का कलर आपने पसंद के अनुसार एडजस्ट कर सकते है, और उसी के साथ इस ऐप पर बैकग्राउंड चेंज करने के साथ साथ कई तरह के फिल्टर भी लगा सकते है, इसमे आपको कई सारे tools मिलेंगे फ़ोटो edit करने के लिए।

Fotor Photo Editor Features

  • Crop and Rotate
  • Photo Enhance
  • Photo Collage
  • Stickers
  • Borders
  • Frames
  • Filters
  • Fonts
App NameFotor Photo
Size96 MB
Downloads1 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.5+
PublisherEverimaging Ltd.

9. YouCam Perfect

Youcam Perfect एक बहुत ही अच्छा ऐप है, इस ऐप पर आपको दूसरे सभी फोटो एडिटर की तरह ही कई तरह के इफेक्ट्स और टूल्स देखने को मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप किसी भी फोटो को edit करके बहुत ही आकर्षक बना सकते है।

YouCam Perfect में आपको Layer का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जिसका प्रयोग करके आप किसी भी फोटो में स्पेशल लेयर या फिर किसी Png फॉर्मेट फोटो को भी ऐड कर सकत है। इस ऐप का साइज 72 MB है। और इसे प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Youcam perfect features

  • face touch up
  • photo effects
  • camera filters
  • collages
  • font and stickers
App NameYouCam Perfect
Size72 MB
Downloads10 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.4+
PublisherPerfect Mobile Corp

10. Photo Lab Editor

Photo lab Editor App

PHOTO LAB भी एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है, इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो को तरह तरह के इफेक्ट्स के जरिए बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं। यह ऐप Play Store पर उपलब्ध है, आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस ऐप पर आपको कई तरह का इफेक्ट्स और कमाल के feature देखने को मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को एक प्रोफेशनल फ़ोटो जैसा लुक दे सकते है। इस ऐप पर आपको 900 से भी अधिक इफेक्ट्स देखने को मिल जाते है। इस ऐप का साइज मात्र 17 MB है, और इस app को प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Photo Lab Picture Editor Features

  • Neural Art Styles
  • Photo frames
  • Realistic photo effects
  • Face photo montages
  • Photo filters
  • Photo collages
App NamePHOTO LAB
Size17 MB
Downloads10 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating4.4+

11. VSCO – Photo & Video Editor

VSCO भी एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला अप्प है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते है इसमें आपको कई सारे फोटो एडिटिंग features मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को एक यूनिक लुक दे सकते है. इसमें आपको फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने से लेकर बहुत सारे अमेजिंग फिल्टर्स भी मिलेंगे.

इसके अलावा आप इसमें अपने फोटोज में गाना भी लगा सकते है और साथ ही इसमें आप video एडिटिंग भी कर सकते है मलतब अगर आप इस app का इस्तेमाल करते है तो आप फोटो के पीछे गाना लगाने के लिए और video एडिट करने के लिए कोई दूसरा app download करने की ज़रूरत नहीं है.

VSCO App features

  • 10 Free VSCO Presets
  • Filter, Effects & Presets
  • Photo Frames
  • Video Editor
  • Slow Motion Effect
  • Amazing Editing Tool
App NameVSCO – Photo & Video Editor
Size53 MB
Downloads10 Cr +
FilterYes
Color AdjustmentYes
App Rating3.7+

Final Words

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको best photo edit karne wala apps के बारे में बताया है, जिनकी मदद से आप बहुत ही अच्छी फ़ोटो एडिटिंग कर सकते है।

और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी फ़ोटो एडिट करने वाला ऍप्स के बारे, अगर आप कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपका कोई सुझाव है तो वो भी आप कमेंट के द्वारा बात सकते है।

और अगर आप ऐसी ही जानकारियो से जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारे Telegram channel India Ka Best को जरूर join करे वहां आपको इंटरनेट से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिकेगी।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here