अगर आप जानना चाहते PDF क्या है और PDF file कैसे बनाए तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको pdf की पूरी जानकारी देने वाला हु की इसे बनाते कैसे है और pdf क्या है।

जैसा कि आप सभी जानते है आज कल हर चीज़ डिजिटल हो चुकी है जहाँ छोटे से लेकर बड़े और ज़रूरी document को भी लोग अपने mobile में ही सेव करके रखते है ताकि जब भी उसकी जरूरत हो तो उसे आसानी से निकाला जा सके।

इसीलिए PDF आज के टाइम में बोहोत famous हो गया है क्योंकि इसमें आप अपने text या images की file बनाकर सेव कर सकते है, तो चलिए पहले ये जान लेते है कि pdf होता क्या है।

PDF क्या है – What is PDF in hindi

pdf kya hai - what is pdf

PDF का Full From “Portable Document Format” होता है। PDF 1993 में Adobe नामक Software कम्पनी द्वारा विकशित किया गया था । पहले के समय मे ये बहुत ज्यादा लोकप्रिय ईपुस्तक होती थी। इसे प्रिंट फ्रेंडली के नाम से भी जाना जाता है।

PDF आज के समय मे बोहोत ही famous file format है क्योंकि इसे password से सुरक्षित किया जा सकता है, pdf file बड़े documents को भी कम size में store कर सकता है और इसे Computer, mobile, laptop जैसे electronic device में आसानी से ओपन किया जा सकता है तथा PDF file portable होता है यानी इसे एक जगह से दूसरी जगह शेयर करना बोहोत आसान होता है।

PDF converter के द्वारा बहुत सारी Photos, Texts, document etc. को PDF format में बदला जाता है। खास तौर पर pdf ज़रूरी डॉक्यूमेंट, बैंक स्टेटमेंट और Ebooks को सेव रखने के लिए बनाया जाता है।

PDF Reader क्या होता है

जिस तरह किसी website को open करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत होतो है उसी तरह Pdf file को open करने के लिए पीडीऍफ़ reader की आवशकता होती है क्युकी बिना पीडीऍफ़ reader के आप पीडीऍफ़ file को open नहीं कर सकते है. 

लेकिन आज के time में हर एंड्राइड डिवाइस में पहले से ही पीडीऍफ़ रीडर आत है और ज्यादातर pc में भी पहले से ही पीडीऍफ़ reader होते है. इसीलिए आपको pdf reader app या सॉफ्टवेयर app डाउनलोड करने की कोई आवशकता नही है।

तो अब तक आप समझ गए होंगे कि pdf क्या होता है तो चलिए अब जानते है कि pdf file बनाते कैसे है।

pdf file बनाने के बोहोत से तरीके है आप चाहे तो अपने मोबाइल में किसी वेबसाइट के द्वारा या अपने मोबाइल में app install करके भी pdf file बना सकते है। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि online मोबाइल से pdf file कैसे बनाते है।

Online PDF File कैसे बनाए

Online pdf file बनाना बोहोत आसान काम है और आप इससे 2 मिनट में pdf बना सकते है। ऑनलाइन पीडीएफ बनाने के लिए बोहोत सारे वेबसाइट आते है लेकिन में आपको एक बोहोत अच्छी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप बोहोत ही आसानी से किसी भी image, text या excel sheet को pdf में कन्वर्ट कर सकते है।

आप चाहे तो छवी फाइलों की गुमवत्ता को प्रभावित करे बिनो शीघ्रता से photo ko pdf kaise banaye जानने के लिए https://theonlineconverter.com/ पर जा सकते है.

online pdf बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में smallpdf.com को ओपन करे और उस वेबसाइट में आपको बोहोत आरे ऑप्शन मिलेंगे जिनकी मदद से आप pdf फ़ाइल बना सकते है। इस वेबसाइट की सहायता से आप jpg to pdf convert भी कर सकते है.

Image को Pdf में कैसे बदलेते है ?

photo ko pdf kaise banaye

अगर आप अपने किसी इमेज को pdf फ़ाइल में कन्वर्ट करना चाहते है तो आप बड़े ही आसानी से smallpdf.com की मदद से कर सकते है, इसके लिए नीचे बताए गए steps को follow करे।

अगर आप Image को pdf में बदलना चाहते है तो smallpdf वेबसाइट को open करे और jpg to pdf पर क्लिक करे, और उसके बाद आप choose file पर क्लिक करके from device पर क्लिक करे और आप जिन-जिन photos को pdf में कन्वर्ट करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करे। और ऊपर में आपको convert option दिखेगा उसपर क्लिक करदे और आपकी imges pdf file में convert होना शुरू हो जाएंगी।

pdf banane wali website

Convert हो जाने के बाद आपको डाउनलोड फ़ाइल का option मिल जाएगा आप उसपर क्लिक करे और आपकी pdf होना शुरू हो जाएगी। डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे ओपन करके देख सकते है।

Text या Excel Sheet को पीडीऍफ़ में कैसे बदले

अगर आप किसी text document या Excel sheet को पीडीऍफ़ में कन्वर्ट करना चाहते है तो आप smallpdf website से ही बड़े आसानी से कर सकते है.

अगर आप किसी text document को pdf में convert करना चाहते है तो आपको smallpdf वेबसाइट में word to pdf आ ऑप्शन मिलेगा आप उसको सेलेक्ट करे और अगर आप excel sheet को pdf में कन्वर्ट करना चाहते है तो excel to pdf को select करे और इसके आगे की प्रोसेस बिल्कुल ऊपर की तरह ही होगी जिसमे मैंने आपको photo को pdf बनाने के बारे में बताया है। तो आपको इसमे किसी तरह की परेशानी नही आएगी।

Ishan PDF App से पीडीएफ फ़ाइल बनाए

अगर आप अपने मोबाइल से pdf file बनाना चाहते है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है आप अपने मोबाइल में एक pdf बनाने वाला app डाउनलोड करले ताकि आपको जब भी pdf file बनाना हो आप बिना किसी परेशानी के बना सके।

Ishan pdf app एक बोहोत अच्छा app है, offline pdf file बनाने के लिए इसमे आपको बोहोत सारे features मिलेंगे। इस app से आप text, images, excel aur zip files की भी pdf बना सकते है।

साथ ही आप इस app से किसी भी pdf पर पासवर्ड लगा सकते है और किसी भी pdf से पासवर्ड हटा भी सकते है। और इस app का इस्तेमाल करना भी बोहोत आसान है। और इस app को आप playstore पर ishaan pdf सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर आप आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन द्वरा भी इस app को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

NameIshan Pdf Manager
Size19mb
Rating4.3 Star
Downloads100k+
Download App

Final Words

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैंने बताया कि pdf file क्या होता है [What is pdf in hindi] और pdf file कैसे बनाये, मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल अच्छे से समझ मे आ गया होगा। 

अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here