आपका स्वागत है indiakabest.in पर और आज में आपको बताने वाला हु की paytm क्या है और paytm से पैसे कमाने के तरीके और paytm से पैसे कैसे कमाये ।
जैसा कि हम सभी जानते है कि आज इंटरनेट का जमाना है इसलिए ज्यादातर लोग अपने काम इंटरनेट के मदद से Online ही करना ही पसंद करते है, फिर चाहे वो शॉपिंग,रिचार्ज करना हो या फिर बिजली का बिल जमा करना हो आज हर काम online किये जा रहे है।
- ये भी पढ़े
- घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके
- Onead app से पैसे कैसे कमाये
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाये
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए
जैसा की हम ये भी जानते है कि Online शॉपिंग या फिर बिजली का बिल जमा करना रिचार्ज आदि करने के लिए किसी ना किसी Money Transfer एप्लीकेशन का ही Use करते है, और हमारे देश मे online payment के लिए जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला application वो है paytm

आज इस app का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है क्योंकि ये एक all in one app है, जो कि आपको हर एक सुविधा देता है चाहे वो mobile recharge हो या online movie ticket book करना paytm आपको हर एक सुविधा देता है।
लेकिन क्या आप जानते है paytm से आप इन सब के अलावा पैसे भी कमा सकते है, शायद आप नही जानते है कि paytm से आप पैसे भी कमा सकते है और आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप जानना चाहते है कि paytm से पैसे कैसे कमाये, लेकिन उससे पहले ये जान लिया जाए कि paytm क्या है और paytm के features क्या है।
Paytm क्या है- What Is Paytm
paytm एक E- Wallet Application है जिसका उपयोग मुख्य रूप से Money Transfer करने, बिजली बिल जमा करने,Online Shopping आदि के लिए किया जाता है। पेटीएम विशेष रूप से एक बैंक है जिसका इस्तेमाल करके अब बैंक के सभी काम ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते है।
paytm को 2010 में विजय शेखर शर्मा द्वारा बनाया गया था, शुरुआती दिनों में paytm में सिर्फ mobile recharge और DTH recharge करने की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन आज paytm आपको इतने features दे रहा है जितनी आज कोई भी online payment करने वाली application नही दे रही है।
paytm features
- Mobile recharge कर सकते है
- DTH recharge कर सकते है
- Landline bill जमा कर सकते है
- Electricity Bill जमा कर सकते है
- movie tickets book कर सकते है
- train tickets book कर सकते है
- Bus tickets book कर सकते है
- flight tickets book कर सकते है
- Hotel Book कर सकते है
- पानी का bill जमा कर सकते है
- Datacard bill/recharge कर सकते है
- Cable TV bill/recharge कर सकते है
- LIC की किश्त जमा कर सकते है
- apartment bill जमा कर सकते है
- Online shopping कर सकते है
Paytm में आपको ये सारे features मिलते है जो कि आपको दूसरे payment apps में नही मिलते है, इसीलिए लोगो द्वारा paytm का इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, तो चलिए अब बात करते है कि paytm से पैसे कैसे कमाये।
Paytm से पैसे कैसे कमाये
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि paytm क्या है इस्के क्य क्या features है लेकिन Paytm online payment bank होने के साथ साथ यह आपको online पैसे कमाने का मौका भी देता है, जिससे आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, तो चलिए जानते है paytm से पैसे कमाने के 8 तरीके।
1. Paytm seller बनकर
paytm से पैसे कमाने का यह सबसे बेहतर तरीका है। अगर आपका कोई बिज़नेस है या फिर आपके पास कोई बेचने वाला समान है। तो आपको बता दे कि paytm seller Programme paytm का एक ऐसा फ़ीचर है जिससे जुड़कर आप यहां अपना समान या प्रोडक्ट को अच्छे दामों में बेचकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप इसे चाहे तो पार्ट टाइम कर सकते है या फिर फुल टाइम Month के हिसाब से भी कर सकते है। और paytm से हर महीने अच्छे पैसे Earn कर सकते है।
2. Paytm Affiliate Marketing से
बड़ी बड़ी E-Commerce comapny अपनी products की selling को बढ़ाने के लिए वो अपने Affiliate programme चलाती है, जीनमे अगर कोई व्यक्ति उनके products को sell करवाता है तो वो company उस product का कुछ percent commision देती है,
और जैसा आपको पता होगा कि अभी कुछ समय पहले ही paytm ने अपनी एक E-Commerce website भी शुरू की है paytm mall के नाम से, और paytm mall ने अपने products की selling का बढ़ाने के लिए अभी कुछ दिनों पहले ही अपना affiliate programme शुरू किया है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति बोहोत आसानी से पैसे काम सकते है।
दूसरे companies के affiliates को join करने के लिए बोहोत से झंझट होते है, जैसे आपके पास website या youtube channel होना चाइये लेकिन paytm का affiliate programme बिल्कुल अलग है इससे कोई भी साधारण व्यक्ति जुड़ सकते है और पैसे कमा सकता है
3. paytm mall से Shopping करके
paytm mall से shopping करके भी आप free paytm cash कमा सकते है, यर सुनने में आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा कि shopping करके पैसे थोड़ी न कमाये जाते है।
लेकिन में आपको बतादूँ की paytm mall दूसरे E Commere websites से बिल्कुल अलग है, आप flipkart और amazon से shopping करते है तो आपको उससे कोई भी फायदा नही होता है लेकिन अगर आप paytm mall से shopping करते है तो आपको यह 20% से लेकर 100% तक का chashback मिल सकता है।
और इस chashback offer की मदद से आप paytm mall से shopping करके आप पैसे कमा सकते है या ये कहना भी गलत नही होगा कि आप paytm से shopping करके अपने पैसे बचा सकते है।
- mobile से Photo edit करने वाले apps
- mobile से video edit करने वाले apps
- photo से video बनाने वाले apps
4. Online Task Complete करके
शायद ही पहले आपने कभी सुना होगा कि Online task complete करके भी पैसे कमाये जा सकते है।
आपको playstore पर बोहोत सारे ऐसे applications मिल जाएंगे जो कि आपको कुछ task complete करने के लिए paytm money देंगे, और आप जितने task complete करेंगे आप उतने ही paytm money मिलेंगे।
अब अगर आप सोच रहे है कि हम अब task complete करके paytm cash कमाने वाले application playstore पर कैसे ढूंढे तो आपको यह करने की बिल्कुल भी कोई जरूरत नही है क्योंकि निचे मेने आपको 5 task complete करके paytm से पैसे कमाने वाले apps की लिस्ट दी है, जिनसे आप घर बैठे paytm से पैसे कमा सकते है।
- Ladoo
- cashngifts.in
- Databuddy
- pocket money
- get wallet cash & recharge
5. Paytm promo code
अगर आप paytm का इस्तेमाल करते है तो आपको promo code के बारे में जरूर पता होगा, promo codes एक coupon code होता है जिसके द्वारा आपको हर payment पर discount, cashback या किसी तरह का offer मिलता है।
paytm में भी ये feature available है, आप जब भी paytm से mobile recharge या किसी भी तरह का payment करते है तो paytm आपको promo code ad करने का एक option देता है, जिसमे आपको 10 से 100 रुपये का cashback मिल सकता है या फिर 5 से 100 % का cashback भी मिल सकता है।
तो payment से आप online recharge और online payment करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, और latest promo codes की जानकारी के लिए आप google पर paytm promo codes लिख कर search करे आपको वहां हर एक तरह के promo codes मिल जाएंगे जिससर आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
6. Game खेलकर
game खेलना किसे पसंद नही लेकिन क्या आप जानते है आप सिर्फ गेम खेलकर भी paytm से पैसे कमा सकते है, आपको आज internet पर ऐसे बोहोत सारे applications मिल जाएंगे जोकि आपको सिर्फ game खेलने के बदले में paytm cash देती है।
वैसे तो आपको internet पर बोहोत सारे apps और games मिल जाएंगे जोकि आपको paytm cash देती है, नीचे paytm से पैसे कमाने वाली 5 apps है।
- Baazi Now
- LOCO
- Hello cash
7. Advertisement देख कर
वैसे तो आप advertisement दिन भर ही देखते होंगे, आज आप चाहे किसी website को open करे या फिर आप youtube पर किसी video को देखने की कोशिश करे आपको हर एक जगह avertisement देखने को मिलेंगे, जिससे कि सिर्फ आपका समय खराब होता है और कुछ नही।
लेकिन क्या आप जानते है आप अब advertisement देख कर भी paytm money कमा सकते है, internet पर ऐसी बोहोत सारी applicatins है जो कि advertisement देखने के paytm cash देती है, और आप भी अपने mobile में सिर्फ ads देख कर paytm से पैसे कमा सकते है।
8. Video देखकर
अगर आप अपने free time में video देखने का सोख रखते है तो आपके पास paytm cash कमाने का एक बोहोत सुनहरा मौका है।
playstore पर आपको my video bank नाम का एक app मिल जाएगा जो कि आपको video देखने के बदले में paytm money देंगी, ये भी एक बोहोत आसान तरीका है paytm से पैसे कमाने का।
अगर आपका internet connection अच्छा है और आपको video देखेने का सोख है तो अब आप अपने free time में video देख कर ही paytm cash कमा सकते है इस apps की मदद से।
- Cash panda
- Daily cash
तो ये थे paytm से पैसे कमाने के 8 तरीके जिनसे आप चाहे तो घर बैठे ही पैसे कमा सकते है, और अब में आपको बताने वाला हु की paytm से कमाये गए पैसे आप अपने बैंक account में transfer कैसे कर सकते है।
paytm cash bank account में transfer कैसे करे।
आप जब भी किसी app की मदद से paytm cash कमाएंगे तो वो money direct आपके bank account में नही जाएगा बल्कि वो सारे पैसे आपके paytm number पर यानी आपके paytm account पर आएंगे, तो इसीलिए आपको ये जानकारी भी होना बोहोत जरूरी है कि paytm money को अपने बैंक account में transfer कैसे करे।
- सबसे पहले आप आपीने paytm app को open करे
- अब menu ओपन करे और passbook option पर क्लिक करे।
- अब यहां आप paytm wallet पर click करे।
- इस पेज में आप send money to bank option पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक form open होगा यहाँ आप अपने bank details और Amount enter करे।
- अब proceed button पर click करे।
proceed पर क्लिक करने के बाद कुछ देर process होगी और फिर आपने जितना amount enter किया था उतना ही amount आपके paytm wallet से आपके दिए गए बैंक account में transfer हो जाएंगे।
- ये भी पढ़े
- Article writting करके पैसे कैसे कमाए
- Amazon से पैसे कैसे कमाए
- Cricket match से पैसे कैसे कमाए
- Photo Editing से पैसे कैसे कमाए
- Video Edit करके पैसे कैसे कमाए
Final words
ये थे paytm से पैसे कमाने के तरीके जिनसे आप घर बैठे paytm से पैसे कमा सकते है, तो आज आपने इस आर्टिकल में जाना कि paytm क्या है, paytm के क्या-क्या features है और paytm से पैसे कैसे कमाये।
और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है, में आपकी पूरी सहायता करूँगा और ऐसी ही internet और Android से जुड़ी जकरियो के लिए आप हमारे blog को email द्वारा subscribe करे या फिर आप facebook page को like करे।
Nice Information
nice information sir thanks for this information
nice article
Ptatap singh
bahut acchi jankari di hai paytm se paise kamane ke bare me.
कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में अच्छी जानकारी देते है ! लेकिन कुछ के पोस्ट या आर्टिकल के शब्द बहुत दिल को छू जाते है। जैसे कि आपका यह आर्टिकल मुझे बहुत ज्यादा पसंद और साथ ही साथ अच्छी जानकारी जानने को मिला
ध्यानवाद Shehzad Ansari brother
इसी तरह आप हमेशा अच्छा लिखते रहे !
Wow fantastic knowledge full article sir thanks for sharing this beautiful articals.
Mast