अगर my jio app से recharge कैसे करे जानना है चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आप मे आपको बताने वाला हूँ कि my jio क्या है, my jio app कैसे चलाये और इस app से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
jio के सस्ते इंटरनेट की वजह से jio के users दिन प्रति दिन दिन बढ़ते जा रहे है, आज jio भारत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला sim बन चुका है, हर दूसरा 4G Internet user jio का इस्तेमाल करता है क्योंकि jio इंटरनेट सस्ता देता है और इसकी इंटरनेट speed भी काफी अच्छी है।
पहले हमे अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किसी दुकान पर जाना पड़ता था और वहा से रिचार्ज करवाना पड़ता था लेकिन अब वो जमाना जा चुका है अब आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे my jio app की मदद से 2 मिनट में अपना या किसी दूसरे jio user का recharge कर सकते है। paytm से रिचार्ज कैसे करे जानने के लिए ये पढ़े।
My Jio App से Recharge कैसे करे
my jio app jio sim के users के लिए है जिसकी मदद से आप अपने jio sim की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस app से आप आपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, अपने दोस्त या family member का recharge कर सकते है और आप इससे अपना Internet Usage और अपने Recharge की Validity देख सकते है
इसके अलावा आप इस app में Movies देख सकते है, news पढ़ सकते है और jio saavn app के गाने भी सुन सकते है।और इस app में आपको कई तरह के Offers और discount भी मिलेंगे mobile recharge करने पर।
my jio app से recharge करने से पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा और इसपर आपको अपने mobile number से Account बनाना पड़ेगा, तभी आप इस app से रिचार्ज कर पाएंगे।
तो चलिए सबसे पहले जानते है कि my jio app पर account कैसे बनाये।
My jio app पर Account कैसे बनाये
सबसे पहले आपको इस app को download करना है, इस app को download करने के लिए आप play store पर my jio लिखकर search करे और आपके सामने मय jio app आ जायेगा जिसे आप download कर सकते है।
या फिर आप नीचे दिए गए download बटन का इस्तेमाल भी कर सकते है my jio app download और install करने के लिए।
App download और install हो जाने के बाद नीचे बताए हुए steps को follow करे ।
Step1. सबसे पहले app को ओपन करे और ये app आपसे कुछ permission मांगेगा, आप सारे permission allow करदे।
Step2. इस page में आप अपना mobile नंबर Enter करें और Generate OTP पर क्लिक करे।
Step3. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, इस पेज में OTP Enter करे और submit पर क्लिक करे
ये लीजिये आपका my jio app account बन चुका है, अब आप बड़े ही आसानी से My jio app का इस्तेमाल कर सकते है और अपना या किसी और का Recharge कर सकते है, तो चलिए जानते है my jio app से रिचार्ज कैसे करे।
My jio app से mobile recharge कैसे करे
Step1. आपको my jio app के homepage पर Recharge का option मिलेगा उसपर क्लिक करे।
Step2. अब आप यहा अपने Plan को select करे और BUY पर क्लिक करे।
Step3. इस page में आपको अपने payment option select करना है अगर आप UPI app का इस्तेमाल करते है तो आप डायरेक्ट उन्हें सेलेक्ट करके pay कर सकते है। अगर आप UPI use नही करते है तो आप Debit Card/ATM पर क्लिक करे।
Step4. इस page में आप अपने Card की details enter करना है।
Card number: इसमे आपको अपने ATM card के सामने के 16 अंको के number को Enter करे।
Expiry month: इसमे आपको अपने ATM कार्ड के Expiry month को Enter करे जो कि आपके ATM card के 16 अंकों के नंबर के नीचे लिखा होगा।
Expiry Year: इसमे आप अपने ATM card के Expiry Year को Enter करे।
CVV Code: इसमे आपको अपने ATM card के 3 अंको के CVV code को Enter करना है जो कि आपके ATM card के पीछे आपको मिल जाएगा।
Name on the card: इसमे आप ATM card के मालिक का नाम लिखे जो आपके Card पर लिखा होगा।
Step5. अब आप एक बार और अपनी Details को check करे, अगर सब कुछ सही है तो Pay बटन पर क्लिक करे।
Step6. अब आपके ATM card से linked mobile number पर एक OTP आएगा आपको उसे अगले पेज में Enter करना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
Submit करते ही आपके ATM card से पैसे कट जाएंगे और आपका Mobile recharge हो जाएगा।
My jio app से दूसरे का mobile recharge कैसे करे
मैन अभी आपको बताया कि my jio app से आप कैसे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपको आपके किसी friend या family member का मोबाइल रिचार्ज करना होता है।
तो आप my jio app से किसी दूसरे jio sim का recharge भी बोहोत आसानी से कर सकते है तो चलिए जानते है step by step
Step1. सबसे पहले my jio app को ओपन करे और ऊपर के मेनू बटन पर क्लिक करे।
Step2. यहा पर आपको Recharge for a friend लिखा मिलेगा उसपर क्लिक करे।
Step3. अब आप plan सेलेक्ट करे जितने का आप recharge करना चाहते है, और Buy पर क्लिक करे।
Step4. अब आप अपना payment method सेलेक्ट करे और उसके बाद आप अपनी detail Enter करके अपना payment कर दे।
इस तरह आप अपने दोस्त का मोबाइल रिचार्ज भी बड़े आसानी से कर सकते है और इसी के साथ आप इस app को हिंदी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते है।
क्योंकि भारत मे ज्यादातर लोग हिंदी भाषा पढ़ना पसंद करते है इसीलिए jio ने हाल ही में अपने jio app को हिंदी में इस्तेमाल करने की सुविधा देना भी शुरू किया है, तो चलिए जानते हैmy jio app को हिंदी में कैसे करे।
My Jio App को hindi कैसे करे
Step1. सबसे पहले my jio app को ओपन करे और मेनू में जाकर Setting पर क्लिक करे।
Step2. Setting में आपको App Language का Option मिलेगा उसपर क्लिक करे और Hindi को Select करे।
हिंदी select करते ही आपका App ऑटोमेटिकली Restart हो जाएगा और जब जब app ओपन होगा तो सब कुछ आपको हिंदी में दिखेगा जैसे आप नीचे Screenshot में देख सकते है।
Final Words
तो ये था आज का आज का हमारा Article जिसमे मैने आपको बताया My jio app क्या है, My jio app download कैसे करे और My jio app से recharge कैसे करे।
मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आपको ये आर्टिकल अच्छे से समझ मे आ गया होगा अगर आपका इस आर्टिकल से related कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है।
मुझे खुसी होगी आपकी सवाल का जवाब देने में और ऐसी की जानकारियां पाते रहने के लिए आप हमारे Telegram Channel India Ka Best को join जरूर करे।
badiya jankari di hai sir aapne
nice work
thanks for sharing
very nice Information sir
Thanks bro
Wow Bahut Hi Achchi Jankari Di Hai Apne
Nice information