India Ka Best

  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
Home / Android Apps / Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये ?

Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये ?

लेखक: Md Shehzad AlamIn: Android Apps, कैसे करे ?Leave a Comment

Android Mobile ka Battery Backup kaise badhaye - आगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन के बैटरी से परेशान है तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपके से साथ कुछ टिप्स शेयर करूंगा जिससे आपके फ़ोन की बैटरी कुछ हद तक बढ़ जाएगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपकी एंड्राइड स्मार्टफोन की बैटरी काफी हद तक ज्यादा से ज्यादा चले। तो चलिए अब हम पोस्ट को शुरू करते हुए जानने है मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये।

जैसा की आप जानते है की पहले के समय में फोन में ज्यादा फीचर नहीं आते थे परंतु अभी के समय के Android के नए Version के साथ उनमें फीचर भी बहुत सारे आने लगे है। अब इसे में यदि आप सभी फीचर का दिन भर उपयोग करते है तो आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है और कभी कभी आपको यह भी प्रतीत होता है की आपने फोन को ज्यादा चलाया ही नही फिर भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो गई है। तो ऐसा इसलिए ही होता है की आपके फोन में बैकग्राउंड में चलने वाली Apps आपके फोन की बैटरी को खत्म करती है। 

Mobile ka battery backup kaise badhaye

परंतु आप घबराए नहीं आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म न हो इसलिए कुछ टिप्स शेयर की है जिसके माध्यम से आप उनमे सुधार करके अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से काफी हद तक रोक पाएंगे। इसी के साथ इस पोस्ट को शुरू करते है और जानते है मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं।

अनुक्रम

  • Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
  • Orignal Charger का ही उपयोग करे
  • ज्यादा टाइट Back Cover न लगाए
  • रात को चार्ज पर लगा कर फ़ोन न छोड़े
  • किसी भी फालतू Apps को फोन में न रखे 
  • बार बार अलग अलग Phone के Charger का उपयोग करना
  • Wifi और Bluetooth को हमेशा On न रखे
  • GPS को हमेशा On न रखे 
  • Recent Apps को Clear कर दे 
  • अपने फोन का Hotspot काम हो जाने के बाद बंद कर दे
  • Power saving Mode को On रखे 
  • Slow Internet Speed Data का उपयोग न करे
  • Custom UI Heavy Theme का उपयोग न करे
  • Phone Brightness को Automatic मोड पर न रखे
  • Screen Time का समय 30 सेकेंड से ज्यादा न रखे
  • Live Wallpaper और Live Widget का उपयोग न करे
  • आज आपने सीखा

Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye

मोबाइल की बैटरी बैकअप को ज्यादा बढ़ाने के लिए आपको यहां बताई हुई टिप्स को अपनाना होगा उसके बाद आप आसानी से अपने Mobile की Battery को बढ़ा सकते है। इसी के साथ साथ आप हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ते है तब आपको Mobile के बारे में और भी ज्यादा जानकारी मिलेगी। तो चलिए अब पोस्ट को शुरू करते है।

Orignal Charger का ही उपयोग करे

orignal Charger se battery backup badhaye

यदि आप एक नया फ़ोन लेकर आये है और आपके फ़ोन की बैटरी शुरुवात में ज्यादा थी और अभी के समय में आपकी फ़ोन बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है तो परेशां न हो क्युकी यदि आप अपने फ़ोन के साथ आने वाले चार्जर से अपने फ़ोन की बैटरी को चार्ज नहीं करते है तब आपके लिए यह गलत साईट हो सकता है क्युकी फ़ोन के साथ आने वाला चार्जर एक दम सही Volt और एम्पियर का होता है जिससे की वह आपके फ़ोन की परफॉरमेंस के हिसाब से फ़ोन को चार्ज करते है।

उसी के साथ बहुत सरे लोगो द्वारा यह गलती भी की जाती है वह अपना फ़ोन PC यानि CPU से या फिर Laptop से भी चार्ज लगा देते है तो ऐसा बिलकुल भी न करे क्युकी यह आदत ही आपके फ़ोन में कही न कही नुकसान पहुँचती है। इसी के साथ बहुत सारे Smartphone Users ऐसा भी करते है अपने फ़ोन के साथ आने वाला Charger Adaptor वही रहने देते है परन्तु अपने Charger की USC Type केबल को बदल देते है तो यह भी आपके Phone की Battery लाइफ पर असर दाल सकती है। ऊपर बताई गई भी गलती आप न करे।

अन्य उपयोगी जानकारी -

  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नयी लिस्ट कैसे देखे
  • पढ़ाई में मन लगाने के 17 असरदार तरीके
  • Original Vidmate App Download कैसे करे

ज्यादा टाइट Back Cover न लगाए

Back Cover

यदि आपको अपने Phone में नए नए Case लगाने का Shouk है तो आपको बता दू की जब भी आप Mobile Phone को Charger पर लगते है तो आपके फ़ोन से Heat निकलती है जिसके कारन आपके फ़ोन की बैटरी को चार्ज होने में टाइम लगता है क्युकी आपके टाइट कवर की वजह से Heat निकलने में देर लगती है इस बात का आप जरूर ध्यान रखे और नार्मल कवर का उपयोग करे।

रात को चार्ज पर लगा कर फ़ोन न छोड़े

Battery backup kaise badhaye

बहुत से Phone Users ऐसा भी करते है अपने Phone को रात में चार्ज लगा कर सो जाते है और फ़ोन रात में फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद में भी चार्ज पर लगा हुआ होता है तो आप यह करने से बचे। इससे आपके फ़ोन में धीरे धीरे खराबी आते लगती है। उसका मुख्या कारन यह है की आपका फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद डिस्कोनेक्ट हो जाता है। और Phone की बैकग्राउंड App की वजह से फ़ोन डिस्चार्ज भी होता है तो तुरंत चार्ज होने लग जाता है इस चीज़ का आपको बिलकुल ध्यान रखना है।

किसी भी फालतू Apps को फोन में न रखे 

Android Apps

यदि आप बार बार Playstore से या फिर किसी Other Store से अलग अलग एप्स को इंस्टॉल करते रहते है इससे भी आपके फोन की बैटरी को काफी नुकसान हो सकता है और आपकी बैटरी काफी जल्दी खत्म हो सकती है। क्युकी ज्यादा एप्स होने से फोन में बैकग्राउंड एप्स में ज्यादा एप होती है जिसके कारण वह आपके फोन की बैटरी को बैकग्राउंड में उपयोग करती रहती है। इसलिए अपने फोन में केवल उन्हीं एप को रखे। जिनकी आपको बार बार जरूरत पड़ती है। ऐसी एप्स को तुरंत Unstall कर दे।

बार बार अलग अलग Phone के Charger का उपयोग करना

Phone Chargers

यदि आप ज्यादा व्यस्त रहते है और आपके फोन की अलग अलग फोन के चार्जर से चार्ज करते है तब यह भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी को लाइफ को कम कर सकती है। इसलिए या तो हमेशा  अपने फोन की बैटरी को अपने ही फोन के चार्जर के साथ चार्ज करे या अपना चार्जर हमेशा अपने साथ रखे। वरना आप देखेंगे कि कुछ समय तक यही आदत रख से आपके फोन की बैटरी काम चलने लगेगी

Wifi और Bluetooth को हमेशा On न रखे

turn off Wifi and Bluetooth

यदि आप अपने फोन के Bluethooth और Wifi को पूरा काम हो  जाने के बाद भी On ही रहने देते है तो यह भी आपके स्मार्टफोन बैटरी बैकअप को खत्म करने का काम करता है। इसलिए आप जब भी अपना काम खत्म कर दे तो तुरंत इन्हे बंद कर दे ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन बैटरी लाइफ में काफी हद तक बढ़ जाएगी।

अन्य उपयोगी जानकारी -

  • किसी भी Mobile का नंबर कैसे पता करें?
  • किसी भी Block Sim का PUK Code कैसे पता करें?
  • Mobile का lock कैसे तोड़े? मात्र 2 मिनट में 

GPS को हमेशा On न रखे 

GPS off karke battery backup badhaye

यदि आप अपने फोन ने Google Map का उपयोग करते है तब आप जानते ही होंगे। Google Map को On रखने के बाद आपको GPS भी On रखना पढ़ता है इसी के बाद यदि आपके फोन से आपका Map से आपका काम पूरा हो गया है तब आप GPS को ऑफ करदे। क्युकी GPS एक सेंसर होता है जो आपके फोन की बैटरी को उपयोग करता है जब तक ऑन रहता है।

Recent Apps को Clear कर दे 

Recent Apps

यदि आप बार बार अलग अलग एप्स का उपयोग करते है। तब बहुत ज्यादा एप्स होने के कारण आपके फोन की Ram भर जाती है और उसके कारण फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती जाती है। तो आप जब भी बीच में अपने सभी रीसेंट  एप्स को Clear कर दे । या फिर आप केवल उन एप्स को Clear कर दे। जिन्हे आप केवल एक ही बार उपयोग करेंगे।

अपने फोन का Hotspot काम हो जाने के बाद बंद कर दे

Turn Off Hotspot

यदि आप किसी को अपने फोन से इंटरनेट शेयर करते है और इंटरनेट शेयर का काम पूरा हो जाने के बाद भी अपने हॉटस्पॉट को On ही रहने देते है। तो ऐसा बिल्कुल न करे। क्युकी हमेशा हॉटस्पॉट On रहने से आपकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है और लगातार ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो जायेगी।तो इस बात जरूरी से ध्यान रखे।

Power saving Mode को On रखे 

Turn On Power Saving mode

आज कल स्मार्टफोन काफी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं जिसके कारण लगभग सभी फोन में यह आप्शन देखने को मिल जाता है। तो यह फीचर आप अपने नोटिफिकेशन बार में देखने को मिल जायेगा। तो आप वहा से जाकर अपने Power Saving Mode को On कर सकते है या फिर आप अपने Phone की Main Settings में जाकर भी अपने फोन के Power Saving Mode को On कर सकते है। जैसा की मेने नीचे इमेज में दिखाया हुआ है।

Slow Internet Speed Data का उपयोग न करे

battery Backup kaise badhaye

यदि आप अपने फोन में  किसी ऐसे इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर रहे है। जिसमे इंटरनेट स्पीड बहुत ही कम है तो यह भी आपके फोन की बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज करने में अहम रोल अदा करता है। ऐसे में आप हमेशा अपने फोन में फास्ट स्पीड से चलने वाले इंटरनेट का ही उपयोग करे। 

Custom UI Heavy Theme का उपयोग न करे

Custom UI ka istemal na kare

जैसा की आप जानते है आजकल के स्मार्टफोन में खुद का Custom UI आता है परंतु यदि आप Custom UI के Theme का ही उपयोग करते है तो यह आपके फोन के लिए ठीक रहेगा परंतु यदि आप थीम स्टोर से बहुत ज्यादा MB की Heavy Theme का उपयोग करते है तब आप इस बिलकुल न करे। क्युकी ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाएगी। इसलिए जब भी फोन में Normal Theme का ही उपयोग करे।

अन्य उपयोगी जानकारी -

  • Mobile से Youtube Channel कैसे बनाये
  • Google से Video Download कैसे करे
  • समग्र ID क्या है और इसमे ऑनलाइन सुधार कैसे करे।

Phone Brightness को Automatic मोड पर न रखे

Brightness auto karke battery backup badhaye

यदि आप अपने फोन की Brightness को ऑटो Mode पर रखते है तब आप उसे Manual Mode पर ही रखे । क्युकी Automatic Mode पर रखने से आपका सॉफ्टवेयर खुद ही पता करके ब्राइटनेस को कम ज्यादा करता रहता है। इसलिए हमेशा अपने फोन की Brightness को हमेशा मैनुअल मोड पर ही रखे।

Screen Time का समय 30 सेकेंड से ज्यादा न रखे

Android phone ka battery backup badhaye

यदि आप अपने फोन की स्क्रीन का समय 15 सेकंड से ज्यादा रखते है। तब यह भी एक कारण है आपके फोन की बैटरी लाइफ को काम करने का तो आप हमेशा अपने Phone के Screen Timeout कम ही रखे।

Live Wallpaper और Live Widget का उपयोग न करे

Live Wallpaper

यदि आप अपने फोन का वॉलपेपर लाइव रखते है तो ऐसा बिल्कुल भी न करे। और यदि आप कोई लाइव वॉलपेपर रखते है। जैसे की Live Clock इत्यादि तो उनका भी उपयोग न करे। क्युकी ऐसा करने से आपकी Live Wallpaper हमेशा बैकग्राउंड में चलता रहता है। जिसके कारण आपकी बैटरी लाइफ कम हो जाती है।

इसके अलावा आप Normal Wallpaper का उपयोग करते है होम स्क्रीन पर तो उसे कम से कम MB का ही रखे। ऐसा करने से भी आपकी बैटरी लाइफ ज्यादा रहेगी।

आज आपने सीखा

आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये (Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye) के बारे में जानकारी दी है यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी है तब आप हमें कमेंट के मध्यम से बता सकते है इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट से किसी तरह का कोई सुझाव है या फिर सवाल है तब आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

Related Posts

  • English बोलना कैसे सीखे - English सीखने के आसान तरीके

    English बोलना कैसे सीखे - English सीखने के आसान तरीके

  • Canara Bank का Balance Check कैसे करे

    Canara Bank का Balance Check कैसे करे

  • फ्री में T20 World Cup कैसे देखे

    फ्री में T20 World Cup कैसे देखे

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « 5 Best Bijli Bill चेक करने वाला Apps
Next Post: [TOP 5] चालान चेक करने वाला Apps डाउनलोड करे »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

IndiaKaBest

आपका स्वागत है IndiaKaBest पर यहा आपको Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी। Latest Update पाते रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर join करे।

 

Latest Update पाने के लिए

Telegram पर Join करें !

Featured Category

  • Internet
  • Education
  • How to ?
    • Make Money Online
    • Android Apps
    • Android Game

    Copyright© 2019–2023 IndiaKaBest. All Rights Reserved.
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy
  • Disclaimer
  • Guest Post