दोस्तों Instagram से Reels कैसे Download करें?? अगर आपको नहीं पता है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम यही बात करने वाले हैं की Instagram से Reels Download कैसे करें? तो, आप हमारे साथ अंत तक बने रहे ताकि आपको आसानी से सारी बातें समझ में आ जाए।
दोस्तों जैसा कि आप यह जानते होंगे कि अभी केस टेक्नोलॉजी के युग में लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, और स्मार्टफोन का प्रयोग बहुत सारे लोग अलग-अलग कामों को करने के लिए करते हैं बहुत सारे लोग गेम खेलते हैं तो बहुत सारे लोग अपना टाइम सोशल मीडिया पर बिताते हैं और उन्हीं सोशल मीडिया में एक ऐप इंस्टाग्राम भी है जिसका बहुत ज्यादा use किया जा रहा है। सब लोग इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं और उसमें reels बनाते हैं, Reels बना कर अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। क्यूंकि एक Instagram lover बहुत ज्यादा Reels देखना पसंद करता है।

अभी कुछ समय पहले ही tik tok जो की शॉर्ट वीडियो देखने वाला ऐप था उसको भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है, लेकिन tik tok बैन होने के बाद अब Instagram पर ही शुरू हो चुके हैं। दोस्तों कई बार हमें इंस्टाग्राम पर अच्छे-अच्छे चीज देखने को मिलते हैं तो कई बार हमें Reels के जरिए काफी सारी जानकारी भी मिलती है और कुछ Reels ऐसे होते हैं जो हमें काफी पसंद आते हैं और हम उस Reels को डाउनलोड करके अपने गैलरी में save करना चाहते हैं लेकिन हमें पूरी जानकारी नहीं होने के कारण हम उसे Reels को Download नहीं कर पाते हैं।
इसीलिए हम आपको इस लेख के जरिए यह सिखाने वाले हैं कि Instagram Reels डाउनलोड कैसे करें? तो इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाए और आपको कहीं भी समझने में दिक्कत ना हो इसीलिए दोस्तों इस लेख को अंतत ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Instagram से Reels कैसे Download करें?
दोस्तों इंस्टाग्राम में इंस्टाग्राम reels डाउनलोड करने का कोई सिस्टम नहीं दिया गया है, reels download करने के लिए आपको third-party application की ज़रूरत पड़ेगी, इसीलिए मैं आपको एक ऐसे app के बारे में बताऊंगा जिससे आप इंस्टाग्राम Reels को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और मैं आपको Instagram Reels Online कैसे Download करें? इसकी भी पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप बिना app को डाउनलोड किए हुए Instagram Reels Download कर सकते हैं।
Vidmate से Instagram Reels Download कैसे करें?
तो दोस्तों अगर आप Vidmate App का नाम नहीं सुने हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Vidmate से आप किसी भी तरह के Video को Download कर सकते हैं, तो मैं आपको Vidmate App की मदद से Instagram Reels Download कैसे करें बताने वाला हूं।
मैं आपको Step by Step सारी जानकारी दूंगा आपने स्टेप को फॉलो करके आसानी से इंस्टाग्राम reels डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले अगर आपने Vidmate App Download नहीं किए है तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करके vidmate app को Download करें।
Step 2. अब आपको Instagram में आ जाना है, और Reels वाले Section में आ जाना है।

Step 3. उसके बाद आपको जो भी Reels Download करना है, आपको उस Reels के नीचे Three dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद, Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4. Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा, तो आपको Vidmate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5. अब आप Direct Vidmate App पर चले आयेंगे उसके बाद आपको एक Download का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपका Instagram Reels Download हो जाएगा और वो Video आपके Gallery में save हो जाएगा, इस तरह से आप Vidmate ऐप की मदद से Instagram के किसी भी Video को easily Download कर सकते हैं।
Online Instagram से Reels कैसे Download करें?
तो दोस्तों अब मैं आपको Online Instagram से Reels Download कैसे करें? बताने वाला हूं। अगर आप चाहे तो बिना ऐप डाउनलोड किए हुए भी इंस्टाग्राम Reels डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वो कैसे चलिए मैं आपको बताता हूं:–
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Instagram App में आ जाना है, और Reels वाले ऑप्शन में जाना है।

Step 2. उसके बाद आपको जिस भी Reels को Download करना है, उस Reels को नीचे three dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. उसके बाद आपको Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Copy link वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस Video का link copy कर लेना है।

Step 4. सबसे पहले आपको अपने Smartphone के Chrome Browser या Google में आ जाना है, और Search करना है, Instagram Video Download.
Step 5. Search करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा तो आपको सबसे ऊपर वाले Website igram.io पर क्लिक करना है।

Step 6. अब आपको कुछ ऐसा page देखने को मिलेगा जिसमें आपको Insert instagram link here वाले option में आपको उस video का link डालना है, जिसको आपने Copy किया था और फिर नीचे Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 7. उसके बाद आपको थोड़ा नीचे Scroll Down करना है और फिर Download वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपका Instagram Reels Download होना Start हो जाएगा, और आप उस Reels को अपने Gallery में Save कर पाएंगे, तो आप इन सारे स्टेप को फॉलो करके आसानी से बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए हुए Instagram Reels को online Download कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए और भी पढ़े
- internet से पैसे कैसे कमाए?
- Google से पैसे कैसे कमाए?
- पैसा कमाने वाला Apps download करे
- पैसा कमाने वाला Games download करें
FAQs
इंस्टाग्राम रील वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको एक app की ज़रूरत पड़ेगी जिसका नाम Vidmate है, Vidmate से आप इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कर सकते है।
इंस्टाग्राम रील वीडियो डाउनलोड करने वाला apps कौनसा है?
इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करने वाला apps के नाम है: Snaptube, Vidmate और Tubmate.
Last Word
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आज के मजेदार Topic आपको पसंद आया होगा आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि Instagram से Reels कैसे Download करें? अगर आपको ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गया होगा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी Instagram Reels Download कर सके। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें