आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Instagram का मालिक कौन है के बारे में बताने जा रहा हु जिससे की आपको Instagram किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो सके। Instagram आज के समय में एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चूका है
आज हर कोई इंस्टाग्राम को यूज़ करता ही है चाहे वह कोई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज़ करे या नहीं वह इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म तो उपयोग करता ही करता है। ऐसे में इंस्टाग्राम को उपयोग करने के साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए आखिर इंस्टाग्राम कंपनी का मालिक कौन है, तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हुए इंस्टाग्राम से सम्बंधित सभी जानकारियों के बारे में भी जान लेते है।
वैसे शुरुवात में इंस्टाग्राम इतना फेमस नहीं था इंस्टाग्राम केवल एक फोटो शेयरिंग वेबसाइट थी यदि आप किसी भी तरह के फोटो या वीडियो को शेयर करना चाहते, तो आप इंस्टाग्राम पर कर सकते थे, परन्तु जब भारत में टिकटोक लांच हुआ तब शार्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड भारत में काफी बढ़ गया था इसी कारण टिकटोक को जब भारत में बैन किआ गया उसके बाद इंस्टाग्राम से अपना शार्ट वीडियो बनाने का फीचर सबसे पहले Instagram पर ही दिया गया था.

बाद में उस फीचर को Instagram Reels के नाम से इंस्टाग्राम में दिया गया था जो की अब के समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चूका है। और आप ने भी कभी न कभी रील्स बनाने की कोशिश की होगी। और इसी के साथ साथ हम इस पोस्ट में Instagram Ka Malik Kaun Hai के बारे में बात कर रहे है तो अब हम इस जानकारी को भी हासिल कर लेते है ताकि आपको पास इंस्टाग्राम से सम्बंधित सभी जानकारिया याद रहे।
Instagram का मालिक कौन है ?
Instagram का मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है और इन्होने इंस्टाग्राम को 1 billion$ में इंस्टाग्राम के फाउंडर Kevin Systrom से 2012 मे खरीदा था और अभी वर्तमान समय में Instagram Meta कंपनी के अंतर्गत अपने सभी कार्यो को पूर्ण करता है यानि Instagram की पेरेंट कंपनी Meta है।
फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 billion$ करोड़ डॉलर में, और अगर इंस्टाग्राम के टोटल Users की बात करे तो अभी के समय में इंस्टाग्राम के 1.3 billion Users है। और Playstore पर इंस्टाग्राम को 1 बिलियन लोगो से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।
इंस्टाग्राम का असली मालिक कौन है तो इस आपके इस सवाल का जवाब यह है की इंस्टाग्राम का असली मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg) है जो की फेसबुक का मालिक भी है और Whatsapp का मालिक भी मार्क ज़ुकरबर्ग ही है और यह तीनो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इनकी पेरेंटिंग कंपनी मेटा के द्वारा ही संचालित किये जाता है।
आज के समय में इस्टाग्राम फेसबुक के बाद दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। आज के समय में बहुत सारे लोगो द्वारा फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम को ही उपयोग किया जाता है।
- WhatsApp का मालिक कौन है
- Facebook का मालिक कौन है
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?
- Coca Cola का मालिक कौन है
- Google का मालिक कौन है
Instagram कैसे बनाया गया ? और इसका इसका इतिहास
यदि इस सवाल का जवाब दिया जाये तो इंस्टाग्राम को Mark zuckerberg ने नहीं बनाया था इसे बनाने वाले फाउंडर का नाम Kevin Systrom है, उस समय यह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई भी कर रहे थे। परन्तु पढाई के पुरे हो जाने के बाद इन्होने गूगल में जॉब की थी उसी के बाद इन्हे इंस्टाग्राम बनाने का आईडिया आया था।

इंस्टाग्राम को वैसे तो दुनियाभर में Android Users द्वारा ज्यादा उपयोग जा रहा है जिसे आप प्लेस्टोरे के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है परन्तु यदि आप चाहे तो इंस्टाग्राम को डायरेक्ट Chrome ब्राउज़र के माध्यम से भी उपयोग कर सकते है। जिन Users के पास iPhone है वह Iphone में Applestore से इंस्टाग्राम को डाउनलोड कर सकते है।
Iphone Operating System और Android Operating System दोनों में आपको Instagram का Userinterface अलग अलग देखने को मिलता है। परन्तु दोनों में ही आपको Same Feature उपयोग करने का Option मिल जाता है जो की अच्छी बात है।
इंस्टाग्राम किसने बनाया था ?
हलाकि इंस्टाग्राम का नाम शुरू से इंस्टाग्राम ही नहीं था पहले इसे केविन सिस्ट्रॉम ने Iphone Users के लिए एक बड़ा फोटो शेयरिंग App बनाया था जिसका नाम BURBN था और यह उस समय काफी प्रचलित App बन गया था परन्तु इसे Android में उपयोग नहीं किया जा सकता था, क्युकी उस समय Android इतना ज्यादा विकसित नहीं था
2012 में इस App को इंस्टाग्राम के नाम से Android के लिए भी लांच किया गया। तब तक इसके Users की संख्या 5 मिलियन तक पहुंच गई थी।
इसके बाद मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg) ने इस को इतना पॉपुलर होता देख 2012 में खरीद लिया था तब से लेकर अब तक इस App को मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा ही संचालित किया जा रहा है। जो आज बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम बन चूका है।
Instagram किस देश की कंपनी है?
इंस्टाग्राम के मालिक का नाम मार्क ज़ुकरबर्ग है जो की अमरीकी नागरिक है और इंस्टाग्राम मेटा कंपनी के अंतर्गत अपने सभी कार्यो को संचालित करती है इसलिए इस हिसाब से इंस्टाग्राम अमेरिका देश की कंपनी है और इसका मुख्यालय अमेरिका में ही है इसी के साथ मार्क ज़ुकरबर्ग की सभी कम्पनिया Whatsapp और Facebook दोनों सोशल मीडिया कम्पनिया भी अमेरिका की ही कम्पनिया है
Instagram का CEO कौन है?
इंस्टाग्राम कंपनी के CEO का नाम Adam Mosseri है इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के आंतरिक बदलाव के सभी फैसले इनके द्वारा ही लिए जाते है क्युकी किसी भी कंपनी का CEO ही होता है जो एक तरह से कंपनी का मालिक ही होता है।
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers हैं?
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Followers Cristiano Ronaldo के है जो की अभी 500 Millions से भी ज्यादा है.
Instagram का मालिक कौन है? [Video]
इंस्टाग्राम से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर [FAQs]
इंस्टाग्राम किस देश का ऐप है?
इंस्टाग्राम के मालिक अमेरिका देश के मूल निवासी है इसलिए इंस्टाग्राम भी अमेरिका देश का ऐप है।
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?
इंस्टाग्राम का मालिक का नाम मार्क जुकेरबर्ग है। जो की अमेरिका देश के है।
इंस्टाग्राम का पुराना नाम क्या है ?
इंस्टाग्राम का नाम पहले BURBN था जिसे की 2011 में बदलकर इंस्टाग्राम कर दिया गया.
इंस्टाग्राम किसने बनाया था ?
इंस्टाग्राम Kevin Systrom द्वारा 2010 में लांच किया गया था BURBN नाम से जिसे आगे चलकर 2012 में mark zuckerberg ने 1 billion$ में खरीद लिया.
अंतिम शब्द
वैसे दोस्तों आज आपको मेने हमारे इस पोस्ट के माध्यम से जिसका टाइटल इंस्टाग्राम ऐप का मालिक कौन है और इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है। के बारे में जानकारी दी है जिससे आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा की आखिर इंस्टाग्राम को किस तरह से बनाया गया और इंस्टाग्राम का क्या क्या इतिहास रहा।
इसी के साथ यदि आपको हमारे इस पोस्ट से कुछ नया सिखने मिला तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है जिससे की उन्हें भी इंस्टाग्राम से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें