IMPS क्या है (What Is IMPS in Hindi) – आज के समय में अगर देखा जाए तो हर कोई इंटरनेट का उपयोग कर रहा है ऐसे में हर काम को आज कल इंटरनेट के माध्यम से ही किया जा रहा है यदि आप ने IMPS किया ही होगा यदि आप फिर भी IMPS के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तब आज आपको मैं IMPS के बारे में पूरी जानकारी इस लेख की मदद से देने वाला हु ताकि आप अच्छे से समझ सके की आखिर IMPS क्या है और IMPS का उपयोग कैसे करे ?
अगर आपसे इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की बात करू तो काफी समय पहले से इंटरनेट के माध्यम से पैसो का लेन देन चला आ रहा है परन्तु पहले के समय में केवल बैंक के ही पास यह सुविधा होती थी परन्तु जब से हमारे देश में Digital India को बढ़ावा दिया गया है तब से Online Fund Transfer बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है और इसके अलावा UPI आने के बाद Phone Pay, Google Pay, Bharat Pay और Paytm जैसे Application आए और तब से बहुत ही ज्यादा ऑनलाइन Fund Transfer की प्रक्रिया बढ़ गई है अब ऐसे में यदि आप IMPS करते है तो इसका Process थोड़ा अलग होता है।
IMPS के अलावा Fund Transfer करने के लिए RTGS और NEFT भी किया जाता है भारत में IMPS की शुरुवात (Immediate Payment Service) 22 November 2010 को की गई थी जिसे शुरू हुए आज 10 साल हो चुके है और अभी भी जारी है और IMPS Fund Transfer की पूरी प्रक्रिया को National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इस प्रक्रिया से पैसो का ऑनलाइन लेनदेन बहुत ही जल्दी हो जाता है
IMPS क्या है What is IMPS in Hindi

IMPS एक तरह का इलेक्टॉनिक पैसे ट्रांसफर करने का तरीका है जिसका पूरा नाम “Immediate Payment Service” है और इसका हिंदी में अनुवाद “तत्काल भुगतान सेवा” है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति को किसी भी समय पैसे को ट्रांसफर कर सकता है। IMPS के माध्यम से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसो का लेनदेन कर सकते है। यह पैसे ट्रांसफर करने का सबसे सुरक्षित तरीको में से एक तरीका है। यह एक बैंक के द्वारा किया जाने वाला प्रोसेस है इसके अलावा RTGS और NEFT में भी पैसे का लेनदेन ऑनलाइन और बैंक के द्वारा ही किया जाता है परन्तु इन दोनों प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है परन्तु IMPS में जो भी लेनदेन किया जाता है वह एक दम Real Time में किया जाता है इसमें बिलकुल भी किसी तरह की देरी नहीं होती है।
IMPS के द्वारा पैसे कैसे Transfer करें
IMPS के द्वारा बहुत सारे तरीको से पैसे को ट्रांसफर किया जाता है परन्तु यदि अपने कभी भी IMPS से पैसे ट्रांसफर नही किए है और आप नही जानते कि IMPS से पैसों को किस तरह से ट्रांसफर किया जाता है तो कुछ तरीको के बारे में नीचे बताया गया है जिससे की आप यह अच्छे से समझ सकते है आखिर किन किन तरीको से पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है तो चलिए जान लेते है।
SMS के द्वारा IMPS कैसे करें
यदि आप कभी ऐसे इलाके में फंस गए हैं जहां पर आपको पैसे ट्रांसफर करना जरूरी है और आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या नेटवर्क नहीं है तब आप SMS के द्वारा भी IMPS कर सकते हैं इस सुविधा का उपयोग बहुत ही कम लोग करते हैं सभी लोग ज्यादातर इंटरनेट के माध्यम से ही IMPS करते हैं
SMS के द्वारा IMPS करने के लिए आपके पास अपने बैंक के अनुसार IMPS FORMAT होना चाहिए जोकि आइएमपीएस के लिए होता है यह आपको आपकी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा आप वहां से से देख सकते हैं मैं नीचे आपको एक फॉर्मेट दे रहा हूं फॉर्मेट कुछ इस तरह का होता है
<IMPS><Mobile No><MMID><amount><User ID><MPIN><Purpose(optional field- up to 20 char-Alpha numeric)>
SMS के द्वारा SMS फॉर्मेट में Beneficiary’s को ऐड कर सकते हैं और SMS फॉर्मेट के हिसाब से आपको डिटेल सबमिट करना होता है बस इसमें जैसे ही आप पैसे को ट्रांसफर करते हैं तब खाते के पैसे सामने वाले के खाते में चले जाते हैं इसके लिए आपको MMID और MPIN की जरूरत पड़ती है यह आप आपकी नेट बैंकिंग या फिर आपके बैंक की ऑफिशियल एप्लीकेशन से बना सकते हैं
बिना MMID और बिना MPIN के आप अपने खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे
- Windows क्या है और इसका इतिहास।
- Operating Sysytem क्या होता है।
- VPN क्या है और इसका इस्तेमाक कैसे करे।
IMPS करना Bank Account में
यदि आप सीधे बैंक खाते की मदद से IMPS करना चाहते है तो उसके लिए आपके जिस भी व्यक्ति को फण्ड ट्रांसफर करने के लिए आपके पास IFSC Code और बैंक अकॉउंट नंबर होना चाहिए और साथ ही आपके पास आपके बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग होना चाहिए उसके जरिये आप जो भी व्यक्ति को फण्ड ट्रांसफर करना चाहते हो आसानी से कर सकते हो। IMPS आप किस तरह से कर सकते है उसके बारे मे नीचे बताने जा रहा हु जो की कुछ इस तरह है –
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के Netbanking अकाउंट में लॉगिंग कर लेना है
- उसके बाद आप जिस भी बैंक की Netbanking को उपयोग कर रहे है वह आपको Fund Transfar का ऑप्शन मिल जायेगाा
- उसके बाद आपको जिस व्यक्ति को अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है उस व्यक्ति के अकाउंट की सारी डिटेल जैसे कि अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड
- उसका नाम इत्यादि आपके पास होने चाहिए क्योंकि इसी से आप अपने नेट बैंकिंग में उसके नाम का beneficiary’s ऐड कर पाएंगे
- उसके बाद आप जैसे ही फंड ट्रांसफर पर क्लिक करेंगे वहां पर आपके सामने IMPS NEFT इत्यादि ऑप्शन होंगे वहां आपको IMPS पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने ऑप्शन खुलेंगे। To Debit आपने जो beneficiary’s बनाया है वह आपके सामने दिखाई देगा
जैसे ही आप उसे सिलेक्ट करेंगे सारी डिटेल Autofill हो जाएगी उसके बाद नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें Amount डालना होगा Amount डालने के बाद आप जैसे ही ट्रांसफर करेंगे वैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जैसे ही आप वह है और OTP सबमिट करते हैं - आपके खाते से पेमेंट कट कर सामने वाले व्यक्ति के खाते में पेमेंट चला जाएगा जो प्रोसेस होने में 1 मिनट का समय भी नहीं लगेगा यही सबसे बड़ा फायदा है आइएमपीएस करने का क्योंकि यहां रियल टाइम में एक खाते से दूसरे खाते में पेमेंट ट्रांसफर हो जाता है
ATMs के द्वारा IMPS कैसे करें
एटीएम कार्ड के द्वारा IMPS करने के लिए आपको beneficiary’s के डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत होगी ताकि आप ATM में जिस भी के खाते में ट्रांसफर करना है उसकी डिटेल दे सकें यह मैसेज किस तरीके से काम करता है वह अभी हम स्टेप्स में जानेंगे इसके पहले आपको एक बात बता दूं कि हर ATM कार्ड की और बैंक की IMPS करने की अलग-अलग लिमिट होती है यह पहले सुनिश्चित कर लें आप जिस बैंक के खाते से IMPS कर रहे हैं उस की लिमिट कितनी है एक बार में IMPS करने की।
- सबसे पहले आपको अपने डेबिट कार्ड को एटीएम में स्वाइप करना है और जब आप PIN डालेंगे तब आपके सामने कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें फंड ट्रांसफर की ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपको IMPS पर क्लिक करना है यहां पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा जो बैंक में रजिस्टर्ड होगा
- उसके बाद आपको जिस व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करना है उसका मोबाइल और MMID नंबर को सबमिट करना
- उसके बाद आपके पास अमाउंट डालने का ऑप्शन आएगा अमाउंट ध्यान से डाली है इस बात का विशेष ध्यान रखें उसके बाद आपके सामने कंफर्म दिखाई देगा जैसे ही आप कंफर्म करेंगे सामने वाली व्यक्ति के खाते में आपके खाते से पैसे कट कर ट्रांसफर हो जाएंगे
- जैसे ही आपके खाते से पैसे ट्रांसफर होंगे आपके पास एक SMS रिसीव होगा जो कि ट्रांजैक्शन को दिखाएगा
- यह काफी सिंपल प्रोसेस होता है इसलिए इस प्रोसेस को ATM To ATM ट्रांसफर भी कहा जाता है।
MMID क्या है
MMID एक बैंक द्वारा दिया जाने वाला Uniqe No. होता है जिसके जरिये आप Transaction कर पाते है हर व्यक्ति के खाते का अलग अलग MMId No. होता है
MMID No. बनाने के लिए आपके बैंक खाते में आपका Mobile No. पंजीकृत होना चाहिए क्युकी MMID Transaction के लिए आपके Mobile No. पर ही OTP आता है।
असल में MMID आपके Bank Account No. और आपके Mobile No. का एक मिश्रण करके बनाया गया एक Code होता है यह Uniqe Code 7 Digit का होता है जिसमे शुरुवात के 4 Digit आपके Bank के Account No. के होते है जिस बैंक शाखा में आपका खाता है।
MMID No बनाने के लिए आप अपने नेटबैंकिंग का भी उपयोग कर सकते है नेटबैंकिंग के माध्यम से आपके Mobile No. पर OTP आएगा उसके बाद आपका MMID Code जेनरेट हो जायेगा।
बाकि यदि आपके पास नेटबैंकिंग नहीं है तब आप अपनी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online Form भी कर सकते है जिससे बाद में आपका MMID Code बन जायेगा ।
IMPS की LIMIT कितनी होती है
IMPS की लिमिट की बात करें तब आप IMPS के द्वारा 1 दिन में ₹1 से लेकर ₹100000 तक जमा कर सकते हैं परंतु सभी बैंकों के लिमिट को देखा जाए तो सभी बैंकों की लिमिट अलग-अलग होती है इसलिए आप जिस बैंक से IMPS कर रहे हैं उस बैंक की 1 दिन की लिमिट कितना रुपया है यह पहले ही जान ले इसके अलावा अगर मैं यहां NEFT की बात करूं तब NEFT कि सीमा न्यूनतम मूल्य ₹1 से लेकर ₹1000000 तक जमा किए जा सकते हैं और अपने बैंक के अनुसार NEFT और RTGS दोनों की सीमाओं को पहले जान लें
IMPS और NEFT में अंतर
अगर IMPS और NEFT की बात करी जाए तो दोनों में काफी अंतर है IMPS जहां पर काफी फास्ट पेमेंट ट्रांसफर को सपोर्ट करता है वही NEFT में फंड ट्रांसफर करने के लिए समय लगता है इन दोनों में क्या अंतर है उसकी चर्चा हम निम्न बिंदुओं के आधार पर करेंगे जो कि इस तरह है
- IMPS की शुरुआत 2010 में की गई थी जबकि NEFT की शुरुआत इस से 5 साल पूर्व यानी 2005 में ही कर दी गई थी IMPS को NEFT के द्वारा संचालित किया जाता है जबकि NEFT का पूरा संचालन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है
- अगर समय की बात की जाए तो IMPS के द्वारा कुछ ही सेकंड में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं वही NEFT फंड ट्रांसफर करने के लिए कुछ Working Hours को लेता है तब जाकर कुछ घंटों में NEFT के द्वारा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर होता है जबकि IMPS के द्वारा अब 24 घंटे कभी भी एक खाते से दूसरे खाते में पेमेंट को ट्रांसफर कर सकते हैं।
- भुगतान शुल्क की बात की जाए तब NEFT और IMPS के लिए चार्जेस भी अलग-अलग होते हैं यह सभी चार्जेस बैंक के द्वारा निर्धारित किए जाते हैं एनईएफटी का ट्रांजैक्शन चार्ज ₹25 तक हो सकता है जबकि IMPS का ट्रांजैक्शन चार्ज ₹5 से लेकर ज्यादा पेमेंट ट्रांसफर करने पर ₹15 तक ही होता है इससे ज्यादा IMPS का चार्ज नहीं होता है।
- आप नेट बैंकिंग के द्वारा NEFT और IMPS दोनों की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं परंतु IMPS में आपको बिल्कुल ही कम समय लगता है जबकि अगर आप NEFT का ऑप्शन यूज करते हैं तब आपके पेमेंट को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर होने के लिए कुछ समय भी लग सकता है इसलिए जब भी आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किसी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहे तब IMPS का ही ऑप्शन यूज करें।
IMPS की विशेषताएं
आइएमपीएस की कुछ विशेषताएं जो कि हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती हैं इसकी जितनी भी विशेषताएं हैं मैं नीचे कुछ बिंदुओं के आधार पर आपको बताने जा रहा हूं।
- IMPS किसके द्वारा पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही सुरक्षित माना जाता है और इसके अलावा अन्य सिक्योर RTGS में भी पेमेंट ट्रांसफर करना सुरक्षित ही होता है जिससे आपका पैसा सही तरीके से एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है
- IMPS के माध्यम से कुछ सेकंडो में ही एक खाते से दूसरे खाते में फंड ट्रांसफर हो जाता है
- बहुत सारी ऐसी बैंक है जो अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में भी आई एम टी एस फंड ट्रांसफर की सुविधा को प्रदान करती हैं
- यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तभी आप IMPS सुविधा का उपयोग कर सकते हैं
- आप बिना इंटरनेट के केवल SMS के माध्यम से भी IMPS के द्वारा फंड ट्रांसफर कर सकते हैं
- IMPS के द्वारा आप दिन हो या रात हो 24 घंटों में कभी भी एक खाते से दूसरे खाते में पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं
- इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं होती
- आप एक बार में ₹50000 तक IMPS कर सकते हैं अब अब यहां आपके बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि आपके बैंक की IMPS की लिमिट कितनी है 1 दिन के लिए
IMPS के benefits क्या हैं
IMPS उपयोग करने से आपको बहुत से बेनिफिट है जो की कुछ इस तरह है और इन करने से आपको IMPS का उपयोग करना चाहिए।
- Easy To Use
- Fast Service
- Real Time Money Transactions
- No Bank Interfear
- Secure Transactions
- 24 Hour Available
IMPS FAQs
IMPS क्या है ?
IMPS के माध्यम से हम Real Time में एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में इंटरनेट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है यह सेवा दिन व रात हमेशा 24 घंटे उपलध होती है किसी व्यक्ति को IMPS करने के लिए आपके पास Net Banking होना चाहिए।
IMPS के लिए कहा जाना पड़ता है ?
IMPS करने के लिए आपको अपने बैंक की नेटबैंकिंग के अकाउंट में जाना होता है और नेट बैंकिंग बनाने के लिए आपको बैंक से आवेदन करना होता है परन्तु कुछ बैंक में आप अपने ATM Cum Debit Card से ही Netbanking अकाउंट बना सकते है।
IMPS से एक बार में कितना पैसा भेजा जा सकता है ?
IMPS में एक बार में कितना पैसा भेजा जा सकता है यह आपके बैंक के ऊपर भी निर्भर करता है की आपके बैंक ने आपको कितनी लिमिट दी हुई है वर्तमान समय में IMPS की लिमिट 50000 रूपए है। IMPS करने से पहले यह सुनिच्शित कर ले की आप एक बार में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
दूसरे देश में IMPS कर सकते है ?
नहीं आप भारत के अलावा किसी और दूसरे देश में IMPS नहीं कर सकते।
IMPS से पैसे लेने के लिए चार्ज ?
हर बैंक का IMPS का अलग चार्ज होता है परन्तु IMPS करने का उच्चतम चार्ज 15 रूपए है इसके अलावा आप अपनी बैंक से यह पहले पता कर ले की उसके चार्जेज कितने है।
IMPS के दौरान आपके खाते से पैसे कट जाये और दूसरे व्यक्ति को न मिले ?
यदि IMPS के दौरान आपके खाते से पैसे कट जाते है और किसी और व्यक्ति के खाते में पैसे नहीं जाते है तब ऐसे में IMPS किया हुआ पैसा वापस आपके खाते में आ जाता है इसके लिए आपको कुछ समय का इंतज़ार करना होना है और यदि फिर भी पैसा नहीं आता है तब आप अपने बैंक में जाकर पूछताछ कर सकते है
रात के समय IMPS होता है या नहीं ?
IMPS करने के लिए कोई समय बाध्य नहीं है आप किसी भी समय IMPS कर सकते है यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध होती है और तुरंत एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते है।
IMPS Ka Full Form
IMPS का full form Immediate Payment Service” है और इसका हिंदी में अनुवाद “तत्काल भुगतान सेवा” है
आज आपने सीखा
आज के हमारे लेख में हमने आपको IMPS क्या है (What Is IMPS In Hindi) के बारे सभी तरह की जानकारी प्रदान की है और साथ ही IMPS के द्वारा किस तरह Online पैसो का लेनदेन किया जाता है भी बताया है मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इसके सम्बन्ध में आप हमारा पोस्ट आपके दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करे और हमारे इस लेख से आपको किसी भी तरह की कोई शिकायत है या फिर किसी भी तरह का कोई सुझाव हो तब आप हमें कमेंट के माध्यम से संपर्क कर के बता सकते है हमारे लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्
very help full content sir keep it on thanks for sharing this