Google Se Video Download Kaise Kare – आपका हमारे एक और ब्लॉग पर स्वागत है इस ब्लॉग के माध्यम से आज मैं आपको Google से Video Download कैसे करे बताने जा रहा हु जिससे की जिन भी लोगो को वीडियो Download करने में समस्या आती है वह बड़े ही आसानी से Google से Video Download कर सकते है। और सभी वीडियो आपके फोन को गैलरी में ही डाउनलोड होगी।

आज इस पोस्ट में मेने आपको उन सभी तरीको के बारे में पूरी जानकारी दी है जिन जिन से Google से Video डाऊनलोड कर सकते है। और यह सभी Method पूरी तरह से लीगल है इसमें आपको वीडियो डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई समस्या भी नही होती है।

पर यह पर यह आपको पता होना चाहिए की आपको किस प्लेटफार्म से वीडियो को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड करना है इसी से संबंधित आपको Google में Tool मिलेगा वरना आप डायरेक्ट जाकर Google से किसी भी वीडियो को डाउनलोड नही कर सकते है। 

Google से Video Download कैसे करे

google se video download kaise kare

Google से ऑनलाइन वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेब ब्राउज़र की जरूरत होती  है जिसकी मदद से आप Google को सही से एक्सेस कर पाए और बाद में उसे वीडियो को डाउनलोड कर पाए।

यदि आप YouTube पर वीडियोस देखते है तो और Youtube के ही डाउनलोड बटन से वीडियो को डाउनलोड करते है तब आप वह वीडियो केवल यूटयूब के अंदर जाकर ही देख सकते है। और वह वीडियो आप कही भी शेयर नही कर पाते है।

परंतु यहां आपको मैं जो मेथड बताऊंगा उससे आप यूट्यूब वीडियो अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड कर पाएंगे और उस विडियो को आप किसी के साथ भी शेयर कर पाएंगे और आप YouTube से भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा मैं आपको इस आर्टिकल मैं गूगल से facebook video, Instagram वीडियो और दूसरे सभी सोशल मीडिया के videos डाउनलोड करने के तरीके बताऊंगा।

तो चलिए अब जानते है गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करे और सबसे पहले मैं आपको Youtube se video download kaise kare के बारे में बताने वाला हूँ। वैसे अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप vidmate app की मदद से भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

Google से YouTube Videos को कैसे डाउनलोड करे

अगर आप भी YouTube पर वीडियो देखते है तो ऐसे मे कई बार ऐसा होता है कि आपको कुछ videos पसंद आ जाती है जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आप कर नही पाते और अगर वीडियो डाउनलोड हो भी जाये यूट्यूब से तो आप उसे सिर्फ यूट्यूब app में ही देख सकते है।

तो इसीलिए मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप गूगल से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे बिना किसी परेशानी के।

तो सबसे पहले आपको जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है उसका link copy कर होगा, जिसे आप किसी भी वीडियो के नीचे दिख रहे शेयर बटन पर क्लिक करके copy कर सकते है।

Youtube video download

लिंक कॉपी हो जाने के बाद आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र को open करे और google पर YT1S लिखकर सर्च कर जैसा कि आप नीचे फ़ोटो में देख सकते है।

Google video download search

अब आपको सबसे ऊपर yt1s.com की वेबसाइट दिखेगी उसे ओपन करे और आपने जो लिंक कॉपी की थी उसे बॉक्स में पेस्ट करके convert के बटन पर क्लिक करे।

yt1s video download website

अब आप को वह वीडियो दिख जाएगी जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और यह यूट्यूब की वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव होगी।

High quality video download

और आप यहां से वीडियो की क्वालिटी को भी सिलेक्ट करके अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं।

Google से Facebook वीडियो को कैसे डाउनलोड करे 

यदि आप Facebook चलाते है तब आपने Facebook पर भी इसी बहुत Story Video को या फिर शॉर्ट्स वीडियो को या इसके अलावा यूटयूब पर जो पेज पर वीडियो अपलोड की जाती है वह भी डाऊनलोड करने का सोचा होगा। परंतु Facebook में कही भी वीडियो डाऊनलोड करने का ऑप्शन नहीं होता इसलिए अब इस वीडियो को डाउनलोड नही कर सकते है

तो मेरे  इस  तरीके को अपना कर आप आसानी से FB वीडियो  को download कर सकते है। तो चलिए जानते है facebook video गूगल से डाउनलोड कैसे करे।

सबसे पहले आपको अपने फेसबुक में चले जाना है। यहां में आपको एक स्टोरी डाउनलोड करके दिखा रहा हु आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है

तो यहां पर मेने वीडियो की लिंक को कॉपी किया है आप भी कॉपी करले जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया है।

google se facebook video download

इसके बाद आपको अपने Chrome Browser में चले जाना है और Google पर सर्च करना है Facebook Stroy Downloader उसके बाद आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट का लिस्ट आजाएगा आपको 1st वाली वेबसाईट पर जाना है। जैसा मेने इमेज में बताया है।

Down Video website

अब आपको इस बॉक्स में कॉपी किया हुआ लिंक डालना है जो भी वीडियो आपको डाउनलोड करना है केवल आप उसी का एक बार लिंक डालें और उसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपके सामने वीडियो की क्वालिटी सेट करने का ऑप्शन आएगा जैसा कि मैंने इमेज में बताया हुआ है आप इनमें से किसी भी क्वालिटी का भी तो डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड किया हुआ वीडियो आपके फोन की गैलरी में ही सेव होगा।

Website se video download kare

Google se Instagram video Download kaise kare

यदि आप Instagram  चलाते है तब जिसमें वीडियो देखते ही होंगे और  Instagram Reels आज के समय में बहुत फेमस है Short Video देखने के लिए अब ऐसे आपको बहुत सारी शॉट वीडियो पसंद आते होंगे पर आप उन्हे डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि Instagram डाउनलोड करने कोई ऑप्शन नहीं देता है।

परंतु आज इस पोस्ट में आपको Instagram से कोई भी Story Video, Reels Video या फिर IG TV की भी कोई वीडियो डाउनालोड करना है तो आप इस मेथड के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम से वीडियो Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाकर इस वीडियो का लिंक कॉपी करना है जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है।

यह में आपको केवल Instgram Reels की एक वीडियो को डाउनलोड करके बताऊंगा जिससे आपको आइडिया हो जाए की आपको किस तरह से इंस्टाग्राम की वीडियो को किस तरह से डाउनलोड करना है।

सबसे पहले आपको वीडियो लिंक को कॉपी कर लेना है जैसे मेने की हुई है आपको इमेज में दिख रहा होगा।

facebook video download kaise kare

इस लिंक को कॉपी करने के बाद आपको वापस से अपने Chrome Browser में चले जाना है ताकि आप वापस से Google की मदद से वीडियो डाउनलोड कर सके। 

उसके बाद आपको Google पर Search करना है Instadp जैसा की आप इमेज में देख सकते है। और सबसे उपर वाली वेबसाइट को ही आपको ओपन कर लेना है।

Video download kare google search

उसके बाद आपको वहा पर Instagram से संबंधित सभी तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे आप को जिस भी Instagram से संबंधित सर्विस चाहिए आप उसे चुन सकते है मुझे यह पर Reels Ko डाउनलोड करना है तो मैंने Instagram Reels Downloader वाले ऑप्शन को चुना है।

उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स आएगा उस बॉक्स के अंदर आपको Copy किए हुए इंस्टाग्राम लिंक को Paste कर देना है। जैसे की मेने किया हुआ है आपको इमेज में दिख जायेगा।

Instagram Downloader

अब आपको Search वाले आइकन पर क्लिक करना है जैसे की आप क्लिक करते है तब आपके सामने Capcha Verification आएगा आप जैसे ही उसे वेरिफाई करते है तब आपके सामने जिस Instagram Account में वह वीडियो है पूरा अकाउंट ओपन हो जायेगा आप कुछ अकाउंट से किसी भी तरह की फोटो वीडियो इत्यादि को डाउनलोड कर पाएंगे। 

परंतु यह मेने जो वीडियो डाउनलोड के लिए लिंक डाला था वह वीडियो ओपन हो चुकी है अब मैं उस वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकता हूं आपको वीडियो के नीचे डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा।

Download video from google

तो यह आप आसानी से Facebook ,Youtube, और Instagram की वीडियो को Downalod कर सकते है।

और यह एक दम फ्री है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नही देना होता है।

इसके अलावा में आपको एक और ऐसे वीडियो डाउनलोडर के बारे में बताऊंगा जिससे आप Pinterest, Instagram, Dailymotion व इसके अलावा और भी वीडियो प्लेटफार्म के वीडियो को गूगल के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। तो चलिए अब इस आनलाइन वीडियो डाउनलोडर के बारे में भी जान लेते है।

आपको इस वीडियो डाउनलोडर का उपयोग करने के लिए Google में Save from net लिखकर सर्च होगा जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया हुआ है।

Save from net google search

उसके बाद आपको सबसे पहले वाली वेबसाइट पर चले जाना है फिर आपके सामने इस वेबसाईट का पेज ओपन होगा जैसा मेने इमेज में बताया है अब आप इस बॉक्स में अगर वीडियो का लिंक डालते है तो आप आसानी से वीडियो को ऑफलाइन डाऊनलोड कर पाएंगे।

Google se video downloader

अंतिम शब्द 

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैंने आपको google se video download kaise kare के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

अगर गूगल से वीडियो कैसे डाउनलोड करे इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है आपकी पूरी सहायता की जाएगी और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here