अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे है कि गूगल मेरा नाम क्या है और आप चाहते है कि गूगल आपको आपका नाम बताए तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप जब भी ये सवाल पूछेंगे की Google mera naam kya hai तो इसके जवाब में गूगल आपको आपका नाम बताएगा।
लेकिन इसके लिए आपको गूगल का एक अप्प आता है google assistance उसका इस्तेमाल करना होगा क्योंकि गूगल पर आप कितना भी पूछते रहे कि mera naam kya hai लेकिन आपको जवाब में आपका नाम कभी नही मिलेगा इसके लोए आपको यही सवाल गूगल असिस्टेंस से पूछना होगा।
और इतना ही नही गूगल असिस्टेंस से आप बात भी कर सकते है अपनी भाषा मे और उससे आपको अपने हर सवाल का जवाब भी मिलेगा तो चलिए जानते है कि गूगल से अपना नाम कैसे जाने।
Google Mera naam kya hai – गूगल मेरा नाम क्या है
इसके लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Google assistant app download करना होगा, वैसे आज के समय मे हर android फ़ोन में पहले से ही ये अप्प इनस्टॉल होता है जिसे चालू करने के लिए आपको बस आपका होम बटन को 3 सेकंड तक दबा के रखना होता है और ये अप्प लॉन्च हो जाता है जिससे आप पूछ सकते है को google mera naam kya hai और इसके जवाब में असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएगी।
तो चलिये अब स्टेप बी स्टेप जानते है को गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाए लेकिन उसके लिए पहले आपको गूगल अपना नाम बताना होगा।
Google को अपना नाम कैसे बताये
सबसे पहले आप google play store से Google assistant app को डाउनलोड करे।
app डाउनलोड होने के बाद आप उसे ओपन करे और उससे पूछे “गूगल मेरा नाम क्या है” और इसके जवाब में असिस्टेंट आपको कुछ इस तरह से आपका नाम बताएगी “आपका नाम अमन है“। लेकिन असिस्टेंट आपका वही नाम बताएगी जिस नाम से आपका गूगल एकाउंट बना होगा।
अपना सही नाम गूगल असिस्टेंट को बताने के लिए आप असिस्टेंट को ओपन करे और और बोले “मेरा नाम बदलो” और जवाब में असिस्टेंट आपको बोलेगी “तो मैं आपको क्या कहकर बुलाओ” फिर आपका अपना नाम बताना है कुछ इन तरह “मेरा नाम आज़ाद है” और फिर असिस्टेंट बोलेगी “क्या आप चाहते है कि मैं आपको आज़ाद कह कर बुलाऊ। क्या यह सही है” और आपको बोलना है “हा” और अब आपके गूगल असिस्टेंट को पता चल जाएगा कि आपका असली नाम क्या है।
अब आप जब भी अपने google assistant से अपना नाम सुन्ना चाहे आप पूछे “mera naam kya hai” और आपको कुछ इस तरह से जवाब मिलेगा “आपका नाम आज़ाद है“
Google Assistant क्या है
Google assistant गूगल द्वारा विकसित किया गया कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संचालित (artificial intelligence-powered) आभासी सहायक है जो Voice कमांड पर काम करता है और ये ज्यादातर मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस पर उपलब्ध है। इसकी शुरुवात 2016 में गूगल के मैसेजिंग ऐप एल्लो और गूगल के स्मार्ट स्पीकर गूगल नेस्ट के हिस्से के रूप में हुई थी।
और वर्तमान समय मे गूगल असिस्टेंट 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से भी ज्यादा डिवाइस में उपलब्ध है, ये 90 से ज्यादा देशो में उपलब्ध है और इसे 30 से अधिक भाषाओ में इस्तेमाल किया जाता है।
Google असिस्टेंट के अन्य फीचर्स
वैसे मैं आपको बता दूं गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम पूछने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे असिस्टेंट को बोल कर अपने दोस्तो को कॉल करना या सिर्फ बोल कर किसीको मैसेज या whatsapp करना या फिर आप अपने दोस्त की तरह असिस्टेंट से बात भी कर सकते है।
तो चलिए अब गूगल असिस्टेंट के कुछ फीचर की बात करते है और कुछ ऐसे सवालो के बारे में जानते है जिसे आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है और असिस्टेंट आपको उनका बिल्कुल सही जवाब देगी।
Google Aapka Naam Kya hai
अगर आप गूगल से सवाल करते है कि गूगल आपका नाम क्या है तो आपको गूगल असिस्टेंट के तरफ से जवाब मिलेगा की “मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है” जैसा कि आप जानते है गूगल कोई व्यक्ति नही है जिसका कोई नाम हो तो आप मान सकते है कि Google का नाम गूगल है।
Google आज तारीख कितनी है
अगर आप चाहे तो असिस्टेंट से ये भी पूछ सकते है कि आज तारीख कितनी है या काल कितनी तारिक थी और गूगल आपको बिल्कुल सही दिन बताएगा। तो अगर आप तारीख भूल गए है तो
आप असिस्टेंट से पूछ सकते है कि गूगल आज तारीख और दिन कौन सा है।
Google आज मौसम कैसा रहेगा।
जैसा कि आप सभी जानते है मौसम का अंदाजा लगा पाना कितना मुश्किल होता है तो ऐसे मैं लोग मौसम कैसा रहेगा जानने के लिए तरह तरह के अप्प डाउनलोड करते है।
लेकिन अगर आप डायरेक्ट गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे की “आज मौसम कैसा रहेगा” या “कल मौसम कैसा रहेगा” तो गूगल आपको मौसम की जानकारी भी दे देगा।
Google Message करो
अगर आप अपने किसी दोस्त को मैसेज या WhatsApp करना चाहते है तो आपका गूगल असिस्टेंट आपके लिए वो भी कर देगा इसके लिए बस आपको बोलना होगा “मैसेज करो” या “व्हाट्सएप्प करो“
इसके बाद आपको जिसे भी मैसेज करना है उसका नाम बताना होगा और मैसेज में क्या भेजना है वो बोलना होगा और गूगल अस्सिस्टंट आपका मैसेज या व्हाट्सएप्प कर देगा।
Google कॉल करो
अगर आप बिना नंबर डायल किये किसको कॉल करने चाहते है तो आप आपने गूगल अस्सिस्टंट की मदद से वो भी कर सकते है इसके लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट को बोलना है कि “कॉल करो” एयर उसके बाद जिसे कॉल करने है उसके नाम बोलना है आपको। और गूगल असिस्टेंट आपके बताये गए व्यक्ति को कॉल कर लेगा।
Alarm set करे
अगर आपको बार-बार अलार्म सेट करना पड़ता है तो गूगल असिस्टेंट आपका यह काम भी आसान कर देगा, आपको असिस्टेंट को सिर्फ बताना होगा कि कितने बजे का अलार्म सेट करना है और आपका अलार्म set हो जाएगा।
अलार्म सेट करने के लिए आपको कुछ इस तरह से असिस्टेंट को बोलना होगा “कल सुबह 6 बजे का अलार्म सेट करो” या “काल रात 8 बजे का अलार्म सेट करो” और असिस्टेंट आपका अलार्म सेट कर देगी।
असिस्टेंट की मदद से रास्ता देखे।
अगर आपको कही जाना है और आपको रास्ता नही पता तो गूगल असिस्टेंट इसमे भी आपकी मदद करेगा आपको बस जगह का नाम बताकर रास्ता दिखाओ बोलना होगा।
रास्ता जानने के लिए कुछ इस तरह से बोले “पेट्रोल पंप का रास्ता बताओ” या फिर “बोरिंग रोड का रास्ता बताओ” और असिस्टेंट आपको गूगल मैप में रास्ता सेट करके दे देगा जिसपर क्लिक करके आप रास्ता देख सकते है।
गूगल असिस्टेंट से बात करके timepass करे
आप चाहे तो गूगल असिस्टेंट से बात भी कर सकते है बिल्कुल किसी व्यक्ति की तरह या अपने दोस्त की तरह, यह आपको नई-नई बातें भी बताएगी और आपको चुटकुले भी सुनाएगी।
Timepass करने के लिए आप असिस्टेंट को बोल सकते है “मुझे चुटकुले सुनाओ“, “मुझे गाने सुनाओ” या फिर आप डायरेक्ट यह भी बोल सकते है कि “मेरा मूड अच्छा करो” और असिस्टेंट आपको गेम्स खिलायेगा, चुटकुले सुनाएगा और आपका मूड अच्छा करने के लिए आपको अच्छी-अच्छी बातें भी बताएगी।
Google meri shadi kab hogi
आगर आप गूगल असिस्टेंट के साथ मजाक करना चाहते है तो आप असिस्टेंट से पूछ सकते है कि मेरी शादी कब होगी और इसके जवाब में असिस्टेंट आपकक बोहोत मजाकिया जावाब देगा इसके अलावा आप चाहे तो अपने असिस्टेंट से तरह तरह की बातें कर सकते है।
गूगल मैं कितने साल का हूँ
अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछते है कि “गूगल मैं कितने साल का हूँ” तो आपकी असिस्टेंट इसका बिल्कुल सही जवाब देगी हालांकि ये जवाब गूगल एकाउंट में आपके उम्र को देख कर बताएगी तो ऐसे में अगर अस्सिटेंट आपकी उम्र गलत बातये तो आप अपने गूगल एकाउंट में जाकर अपना date of birth चेंज कर सकते है।
Google mera Birthday kab hai
अगर आपको याद नही की आपका बर्थडे कब है या आप अपने गूगल असिस्टेंट से सुनना चाहते है अपनी जन्म तारीख तो आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना है और पूछना है “मेरा बर्थडे कब है” और गूगल असिस्टेंट आपके गूगल एकाउंट से आपका birth date देख कर बता देगी।
इसके अलावा भी गूगल असिस्टेंट में आपको बोहोत सारे फीचर्स मिलेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है, जैसे आप बोल सकते है कि setting ओपन करो और असिस्टेंट आपके मोबाइल की सेटिंग ओपन कर देगा या आप बोल सकते है ब्राइटनेस कम करो या म्यूजिक साउंड बढ़ाओ।
- ये भी पढ़े
- गाना डाउनलोड करने वाला एप्प्स
- वीडियो डाउनलोड करने वाला एप्प्स
- फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
- मूवी डाउनलोड करने वाला एप्प्स
Google Assistant FAQ
गूगल को अपना नाम कैसे बताये
गूगल असिस्टेंट को अपना नाम बताने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट अप्प को ओपन करके अपना नाम बताना है कुछ इस तरह “मेरा नाम असद है” और उसके बाद आपके असिस्टेंट पूछेगी की “क्या मैं आपको असद कहकर बुलाऊ” तो आपमे बोलना है “हॉ“। और इस तरह आपका नाम गूगल को पता चल जाएगा।
मेरा नाम क्या है कैसे जाने
गूगल को अपना नाम बता देने के बाद आपको बस असिस्टेंट को ओपन करना है और बोलना है “मेरा नाम क्या है” और आपको कुछ इस तरह से जवाब मिलेगा “आपका नाम असद है“।
अपना नाम कैसे बदले
अगर आप नाम बदलने चाहते है तो ये बहुत आसान प्रक्रिया है बस आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है और बोलना है “मेरा नाम बदलो” और उसके बाद असिस्टेंट आपसे पूछेगी “तो मैं आपको क्या कह कर बुलाऊ” और आपको कुछ इस तरह से जवाब देना है “मुझे तुम अमन कहकर बुलाओ” और उसके बाद आप जब भी अपना नाम पूछेंगे तो जवाब में आपको आपका नया नाम मिलेगा।
गूगल का मालिक कौन है
गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन है जिन्होंने 1998 में अमेरिका में गूगल को प्राइवेट कमपनी के तौर पर शुरू की थी जिसे 2004 में सार्वजनिक कर दिया गया। इसका मतलब गूगल का कोई भी एक मालिक नही है बल्कि इसके बोहोत सारे शेयरहोल्डर है। और सबसे ज्यादा शेयर्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन के पास है यानी आप मान सकते है कि गूगल का मालिक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन है।
गूगल किस देश की कंपनी है।
गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन दोनों ही अमरीकी नागरिक है और गूगल का Headquarter भी माउंटेन व्यू, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है तो ये एक अमेरिकन कंपनी है हालांकि इसके CEO वर्तमान समय मे सुंदर पिचाई है।
क्या गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना फ्री है ?
गूगल के दूसरे सभी services की ही तरह गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना भी बिल्कुल फ्री है और आप इसे फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है। या फिर आप बिना अप्प को इनस्टॉल किये बस अपने होम बटन 2 सेकंड दबा के रखे और गूगल असिस्टेंट शुरू हो जाएगा।
गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछने के लिए क्या बोले।
- गूगल मेरा नाम क्या है
- मेरा नाम क्या है
- मेरा नाम बताओ
- मैं कौन हूं
- मेरा नाम बोलकर सुनाओ।
- क्या तुम्हे मेरा नाम याद है
आप इन सवाल को पूछ कर जान सकते है कि आपका नाम क्या है।
- ये जानकारी भी ज़रूर पढ़े
- RAM क्या होता है और कितना होना चाहिए
- Windows क्या है
- Internet क्या है और इसका मालिक कौन है
- Hardware क्या है
- IMPS क्या है
Final Words
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैंने आपको बताया की google से Google Mera naam kya hai कैसे जाने और मुझे उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
गूगल मेरा नाम क्या है से जुड़ा आपकल कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपके सवाल का जरूर जवाब दूंगा। ये जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे नीचे दिए गए शेयर बटन से शेयर जरूर करे और इसी तरह की जानकारियो से जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन ककर सकते है।