India Ka Best

  • Home
  • Android Apps
  • Games
  • क्या है?
  • इन्टरनेट
  • कैसे करे?
  • पैसे कैसे कमाए
  • More Apps
    • फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स
    • गाना डाउनलोडकरने वाला एप्प्स
    • मूवी डाउनलोड करने वाला
    • deleted फोटो रिकवर करने का अप्प
    • पैसा कमाने वाला Apps
    • पैसा कमाने वाला Game
    • Free में IPL देखने वाला Apps
Home / क्या है ? / साइकिल का आविष्कार किसने किया और पहली साइकल कैसी थी ?

साइकिल का आविष्कार किसने किया और पहली साइकल कैसी थी ?

लेखक: Md Shehzad AlamIn: क्या है ?Leave a Comment

साइकिल का आविष्कार किसने किया - आपका स्वागत है India Ka Best पर और आज मैं आपको बताने वाला ही की Cycle ka avishkar kisne kiya और इसी के साथ विश्व की पहली साईकिल का अविष्कार किसने किया था सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साईकिल के अविष्कार से सम्बंधि हर तरह की जानकारी देने वाला हु।

आज हम जितने भी अविष्कार देखते है जो की वाहनों को लेकर है, उनकी नीव कही न कही साईकिल के बाद से ही शुरू हुई है और यदि आपने आदिमानव के बारे में पढ़ा हो तब आपको पता होगा की सबसे पहले आदिमानव ने ही पहिये का अविष्कार किआ था और उसके बाद बैलगाड़ी और धीरे धीरे साईकिल और अब साईकिल के बाद हवाई जहाज और मिसाइल राकेट इन सब की नीव कही न कही साईकिल से ही हुई है।

Cycle ka avishkar kisne kiya

जैसा की आज हम देखते है की पृथिवी पर प्रदुषण इतना ज्यादा बढ़ रहा है और ऐसे में यदि हम प्रदुषण को लेकर वाहनों की बात करे तो आज के वाहनों से काफी ज्यादा प्रदुषण होता है, अब ऐसे में यदि आप इन सभी को हटाकर साईकिल की बात करते है तो आपको पता ही होगा की साईकिल का इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह का कोई वायु प्रदुषण नहीं होता है अब ऐसे अगर हम सभी देशो में प्रदुषण देखे तो सरकार द्वारा भी यही राय दी जा रही है की आपको प्रदुषण को कण्ट्रोल करने के लिए साइकिल का उपयोग करना चाहिए।

अनुक्रम

  • साइकिल का आविष्कार किसने किया ?
  • साइकिल का आविष्कार कब और कैसे हुआ था ?
  • आधुनिक साइकिल का विकास कब हुआ और कैसे हुआ ?
  • भारत में साइकिल की भूमिका 
  • साइकिल से जुड़े कुछ अन्य रोचक तथ्य 
  • अंतिम शब्द

साइकिल का आविष्कार किसने किया ?

Karl Drais
Karl Drais

साइकिल का अविष्कार जर्मनी में हुआ था जिसके पहले अविष्कारक Karl Drais ने किया था जिसे इन्होंने सन 1817 में  बनाया था और यही दुनिया की सबसे पहली साइकिल थी। और कॉल वोन डरिस ने साइकिल के अलावा और भी बहुत सारी चीजों का अविष्कार किया था और इस समय के एक प्रसिद्ध व्यक्तियों में से ये एक थे। इनके द्वारा बनाई गई पहली साइकिल का इमेज मेरे नीचे दिया हुआ है तो इस तरह का साइकिल इन्होंने बनाया था।

First Cycle
Credit - Wikipedia

और उनके दूसरे आविष्कारों की बात करें तो इन्होंने दुनिया का पहला कीबोर्ड टाइपराइटर भी बनाया था जो आज सभी मॉडर्न कीबोर्ड की नींव है। इसके अलावा इन्होंने पियानो के सभी संगीत को एक लिखित रूप में कागज पर टाइप करने का यंत्र भी बनाया था जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह के पियानो की ट्यून को हमेशा के लिए लिख कर के सेव कर सकते थे।

साइकिल का आविष्कार कब और कैसे हुआ था ?

पहले के समय की बात की जाए तो एक जगह से दूसरी जगह समान ले जाने के लिए जानवरो का उपयोग किया जाता था परंतु जैसा मैंने आपको उपर बताया है की साइकिल का अविष्कार भारत से बाहर के देशों में हुआ है तब इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी के विस्फोट से पूरे आसमान में धुआं फैल गया था और धुंआ फैलने की वजह से सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं आ रही थी

जिससे पालतू जानवरों की भारी मात्रा में मौत हुई जिसके कारण आवागमन के लिए जानवरों की कमी पड़ने लगी अब ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह पर सामानों को ढोने के लिए साइकिल जैसे आविष्कार किए गए तो इस तरह से साइकिल का आविष्कार हुआ।

शुरुआत में बनाने वाली साइकिल मैं ना तो कोई पैदल हुआ करता था और ना ही कोई चैन हुआ करता था जिससे कि वह अपने आप ही चल सके परंतु उस समय जो साइकिल पहली बार बनाई गई थी वह व्यक्ति द्वारा चलाई जा सकती थी परंतु समय के साथ साथ साइकिल में बहुत ज्यादा बदलाव किए गए और साइकिल में पेडल इत्यादि भी लगाए गए।

शुरुआत में बनने वाली साइकिल केवल लकड़ियों द्वारा बनाई जाती थी, परंतु जैसे जैसे लोहे को उपयोग में लाया गया उसी तरह से लोहे की साइकिल बनाने का काम शुरू हुआ और आज की साइकिल पूरी तरह से लोहे पर ही बनाई हुई होती है।

Old Cycles

दुनिया की पहली साइकिल से केवल 7 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी और 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग एक घंटा लगा था और साइकिल की पहली सवारी कार्ल वोन डेरिस ने ही की थी। उस साइकिल का वजन 23 किलो तक था और इसमें केवल एक हैंडल ही हुआ करता था।

  • ये भी पढ़े
  • Google का मालिक कौन है ?
  • Coca Cola का मालिक कौन है ?

आधुनिक साइकिल का विकास कब हुआ और कैसे हुआ ?

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया दुनिया के पहले साइकिल में ना ही कोई पेडल हुआ करता था और ना ही किसी तरह की चैन थी, परंतु आधुनिक साइकल जिसमें पेडल लगाया था साइकिल का निर्माण सन 1863 में किया गया था यह साइकिल को बनाने वाले अविष्कारक का नाम pieree lallement था और यह एक मकैनिक थे जिन्होंने साइकिल के अगले पहिये में पेडल डालकर एक पेडल वाली पहली साइकिल का निर्माण किया था।

और आज के आधुनिक साइकल को अगर देखा जाए तो उसमें आपको वाईफाई ब्लूटूथ जैसे उपकरण भी मिल जाते हैं। 

जैसे-जैसे समय बीतता गया शायद कल के पूरे ढांचे में बहुत ज्यादा परिवर्तन किए गए परंतु आज के जमाने की जो साइकिल जिसमें दोनों पहियों के बीच में पेडल होते हैं और चेन पिछले हिस्से को घुमाने का काम करती है इस तरह की साइकिल का निर्माण सन 1885 में जॉन केंप द्वारा किया गया था।

इन्होंने इस साइकिल के दोनो पैरों के बीच में पैदल को बनाया था और चैन के जुड़ाव को पिछले हिस्से से ही दिया था।

तो मैंने आपको उपर साइकिल का अविष्कार किसने किया था के बारे में बताया है और मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद भी आई होगी। 

अब मैने नीचे साइकिल से संबंधित कुछ रोचक तथ्य दिए हुए है। जिनके माध्यम से आपको साइकिल के बारे में और भी जायदा जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आप उन्हे भी पढ़ सकते है।

भारत में साइकिल की भूमिका 

यदि हम भारत की बात करें तो भारत में साइकिल को 1942 के दशक में निर्माण करना शुरू किया गया था और भारत में साइकिल निर्माण करने वाली कंपनी हिंद साइकिल के द्वारा ही साइकिल का निर्माण किया जाता था।

भारत में साइकिल आने से आर्थिक तरक्की में काफी सुधार होने लगा था 1960 से लेकर 1990 के दशक तक लगभग 5 में से 4 परिवारों के पास साइकिल हुआ करती थी और किसान भी साइकल से ही अपनी सब्जियां मंडियों में लाने का काम किया करते थे उसी के साथ साथ गांवों को शहरों से जोड़ने का काम भी साइकल ने बखूबी निभाया और साइकल आने से भारत में यातायात के साधन में एक अनोखा ही योगदान रहा।

आज अगर हम डाक विभाग की बात करें तो आज भी आपको साइकिल से चिट्टियां बांटने वाले बहुत सारे पोस्टमैन मिल जाते हैं परंतु यह आज ही से नहीं हुआ जब से साइकिल का निर्माण भारत में होने लगा और साइकिल को यातायात के एक प्रमुख वाहन में शामिल किया गया तब से लेकर आज तक डाक विभाग में साइकिल से ही चिट्टियां बांटने का काम हो रहा है और आज भी पोस्टमैन साइकिल से ही चिट्टियां बांटने का काम करते हैं क्योंकि साइकल उन्हें किसी भी तरह का कोई भारी व्यय करने मैं नुकसान नहीं देती है। 

साइकिल से जुड़े कुछ अन्य रोचक तथ्य 

  • सबसे पहली बीना पेडल की साइकल कार्ल वोन डेरिस ने बनाई थी।
  • सबसे पहले पेडल वाली साइकल जॉन केंप ने बनाई थी
  • आज हम छोटी दूरी तय करने के लिए मोटरसाइकिल का उपयोग करते हैं परंतु नीदरलैंड में आज भी छोटी दूरी तय करने के लिए साइकिल का उपयोग किया जाता है
  • नीदरलैंड में हर व्यक्तियों में से 15 व्यक्तियों के पास साइकिल होती है जिनकी उम्र 15 साल से ज्यादा होती।
  • भारत में साइकिल बनाने का निर्माण 1942 में शुरू हुआ था जो की हिंदू साइकिल कंपनी द्वारा साइकिल बनाने का काम किया जाता था।

  • ये भी पढ़े
  • पढ़ाई में मन लगाने के तरीके
  • विज्ञापन क्या है और इसके प्रकार
  • MS word क्या हैए और इसे कैसे सीखें

अंतिम शब्द

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको बताया कि cycle ka avishkar kisne kiya और मुझे उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी।

साईकल का अविष्कार किसने किया और कब किया ये जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे share जरूर करे और आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है कि आपकोये जानकारी कैसी लगी।

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

Related Posts

  • Ms Excel क्या है और इसे कैसे सीखे - What is ms excel

    Ms Excel क्या है और इसे कैसे सीखे - What is ms excel

  • PDF File क्या है और इसे कैसे बनाते है।

    PDF File क्या है और इसे कैसे बनाते है।

  • Ram क्या है और Mobile और Computer में कितनी होना चाहिए

    Ram क्या है और Mobile और Computer में कितनी होना चाहिए

Md Shehzad Alam

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Shehzad Ansari और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « भारत में कुल कितने राज्य है और कितने केंद्र शासित प्रदेश है 2022
Next Post: दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है ? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Footer

IndiaKaBest

आपका स्वागत है IndiaKaBest पर यहा आपको Android Apps/Games और इंटरनेट जगत से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी। Latest Update पाते रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल जरूर join करे।

 

Latest Update पाने के लिए

Telegram पर Join करें !

Featured Category

  • Internet
  • Education
  • How to ?
    • Make Money Online
    • Android Apps
    • Android Game

    Copyright© 2019–2023 IndiaKaBest. All Rights Reserved.
  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy
  • Disclaimer
  • Guest Post