एक अच्छा क्रिकेटर कैसे बने और क्रिकेटर बनके Indian team में कैसे जाए, अगर ये सवाल आपको मन में चल रहा है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्युकी आज मै आपको यहाँ एक अच्छा क्रिकेट player बन्ने से लेकर Indian team join कैसे होता है इन सब की जानकारी देने वाला हूँ.
वैसे यदि आप भी क्रिकेटर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी मजबूत पकड़ क्रिकेट पर बनानी पड़ेगी तभी जाकर आप एक अच्छा क्रिकेटर बन सकते है। और आप यदि क्रिकेट खेलने में बहुत ही अच्छे ही जाते है तब आप हमारे देश की Indian Cricket Team में भी शामिल हो सकते है।
तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है और जानने की कोशिश करते है। आखिर क्रिकेटर कैसे बना जा सकता है। और इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।

तो सबसे पहले आपको बता दू की यदि आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार आए हैं तो हम हमारे ब्लॉग पर किसी तरह की जानकारी पब्लिश करते है आप हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते है। तो चलिए अब हम हमारे इस पोस्ट के टॉपिक पर पोस्ट को आगे बढ़ाते है।
दोस्तो यदि आप क्रिकेटर बनना तो आसान है पर अपने क्रिकेट के शौक को प्रोफेशन बनाना आसान बात नहीं है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा। यह बात एक दम पक्की है और सबसे बड़ी बात यह है की आपको घर से ज्यादा प्लेग्राउंड में रहना पड़ेगा खैर यहाँ तो बात बहुत हो चुकी है अब हम आखिर में हमारे इस पोस्ट में यह जानकारी प्राप्त करने वाले है की आखिर क्रिकेटर कैसे बने।
Cricketer कैसे बने ( Cricketer Kaise Bane)
क्रिकेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक अकादमी में भर्ती होना पड़ेगा तब ही जाकर आपके क्रिकेटर बनने के चांस बढ़ते है और इसी के साथ आपके अनदर क्रिकेट को लेकर एक पैशन भी होना चाहिए तभी आप अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा कर पाएंगे। यदि आपकी उम्र अभी 18 साल के आसपास है तब तो आपके पास बहुत ज्यादा समय है की आप अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग करे और क्रिकेट खेलने में अपनी काबिलियत को बढ़ा ले।
यहाँ मै आपको एक बात और बताना चाहूंगा क्रिकेटर की कोई लास्ट आप्शन नहीं होती है और यदि किसी बच्चे के माँ बाप भी अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते है तब उन्हें अपने बच्चे को क्रिकेट की ट्रेनिंग बचपन से ही शुरू कर देनी चाहिए। क्युकी यदि आपका बच्चा अगर 10 साल से ही क्रिकेट को खेलना शुरू कर देता है तब वह 18 साल की उम्र तक काफी ज्यादा अपने आप को क्रिकेट में पारंगत कर सकता है।
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
वैसे क्रिकेटर बनने की कोई लास्ट उम्र नहीं होती है परन्तु यदि आप 35 साल की उम्र के अंदर ही अंदर अपने करियर को बना लेते है तब आपको अपने जीवन में क्रिकेट के लिए बहुत ज्यादा समय मिल जाता है। और अब ऐसे में आपको क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना 18 साल में ही कर देना चाहिए।
अब यदि कोई बच्चा अगर 10 साल की उम्र में भी किसी अकादमी में ज्वाइन करना चाहता है तो उसे आसनी से जॉइनिंग मिल जाती है पर अगर किसी बच्चे की उम्र 18 से 19 साल है तब बहुत सारि अकादमी ऐसी होती है जो की ज्वाइन करने से मना भी कर देती है। हलाकि यह कोई चिंता का विषय नहीं है पर यदि आप 18 की उम्र के भी हो गए है तब भी आप अपनी मेहनत के दम पर एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते है।
क्रिकेटर बनने की शुरू कैसे की जाती है?
यदि आप क्रिकेटर बनना ही चाहते है तब आपको एक बात बता दू की आपको पुरे दिन ग्राउंड पर ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ेगा। और दूसरी बात यह है आप अपने क्रिकेट को शोक को अपना कॅरिअर बनाने के लिए चुने या न चुने पर अपने अंदर एक विश्वास जरूर पैदा कर ले की आपको क्रिकेटर बनना ही है।
यदि आपकी उम्र 19 साल से काम है तब क्रिकेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी अकादमी को ज्वाइन कर लेना है उसके बाद आपको अपने दिनचर्या के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट की प्रैक्टिस करना पड़ेगा और यदि आपका कोच अच्छा है तो वह आपको और ज्यादा क्रिकेट की बारीकियां सीखने में हेल्प करेंगे।
उसके बाद आपके पास क्रिकेट के सारे सामान यानि की पूरी क्रिकेट किट होना चाहिए। जिससे की आप के साथ कभी भी ऐसा न हो आपको ऐसा सोचने में नहीं आये की आज मेरे पास क्रिकेट का यह सामान नहीं है वरना मेरी प्रैक्टिस अच्छी हो जाती। तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।
क्रिकेटर बनकर इंडिया टीम में कैसे ज्वाइन करे
नेशनल इंडिया टीम में जाना आसान नहीं है परन्तु इसके लिए आपको अपने क्रिकेट के खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा इंडिया टीम में ज्वाइन होने के लिए एक नए क्रिकेटर को कुछ लेवल पर पार करना होता है और सभी लेवल्स में एक अच्छा शानदार प्रदर्शन दिखाना होता है। और यदि आप सभी लेवल्स को पार कर जाते है तब बहुत हद्द तक चांसहोते है की आपका सिलेक्शन इंडिया टीम हो जाए।
उसके बाद आपको DDCA (Delhi & District Cricket Association) से सम्बंधित क्लबों के माधयम से डोमेस्टिक टीम के साथ प्रदर्शन दिखाना होता है उसके बाद आप यदि इन सभी टीम में एक बहुत ही उम्दा प्रदर्शन दिखते है और कोच की नज़र में अपनी मेहनत को साबित कर देते है तब जाकर आपको Under 15 और Under 16 के साथ सेलेक्ट कर लिया जाता है।
और अभी के समय में ऐसा भी देखा जाता है कीअच्छे state players को IPL team में ले लिया जाता है और अगर उनका प्रदर्शन वहा अच्छा रहता है तो उन्हें बड़े आसानी से Indian team में जगह मिल जाती है, इसीलिए सबसे पहले आपको एक अच्छा क्रिकेट प्लेयर के तौर पर खुद तो साबित करना होगा अपने state के लिए खेलकर ऐसे में बोहोत चांस होता है की आपको किसी IPL team में ले लिया जायेगा और उसके बाद आप आईपीएल में अपना कमल दिखा दिए तो वहा से team India में जाने का रास्ता बोहोत आसान हो जाता है.
क्रिकेटर बनने के लिए जरुरी बाते
- यदि आप क्रिकेटर बनना ही चाहते है तब आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए की आप अपने पैशन या सपने को लेकर कितने ईमानदार है।
- दूसरी तरफ आपको हर टाइम क्रिकेट के हर छोटी छोटी बारीकियों पर नज़र रखना चाहिए।
- क्रिकेटर बनने के लिए जो आप से बेहतर क्रिकेट खेलना जानते है उनसे हर दम आपको सीखना चाहिए।
- आपको अपने पुरे दिन का समय क्रिकेट क्लब में अपनी प्रैक्टिस को पूरा करने के लिए देना चाहिए।
- ये जानकारी भी जरुर पढ़े
- जानिए प्रधान मंत्री की सैलरी कितनी है ?
- जानिए Samsung किस देश की कंपनी है ?
- जानिए Google का मालिक कौन है ?
- Affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
- जानिए Hardware क्या होता है ?
अंतिम शब्द
आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से आपको क्रिकेट कैसे बने (Cricket Kaise Bane) और cricket खेलकर Indian team में कैसे जाए , के बारे में जानकारी दी है और जहा तक मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी है जानकारी पसंद आयी होगी और आपको इस पोस्ट से थोड़ा आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा।
और यदि आपका हमारे इस पोस्ट के सम्बन्ध यदि किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।
टिप्पणियाँ ( 0 )
देखें