Challan Check Karne Wala Apps – नमस्कार दोस्तों यदि आप अपने वाहन का चालान चेक करना चाहते है तब आप एक दम सही पोस्ट पर आये है यहाँ आपको मैं चालान चेक करने वाला Apps के बारे में बताऊंगा। जिसके माध्यम से अपने किसी भी दोस्त का या फिर अपनी खुद की गाड़ी का चालान आसानी से चेक कर पाएंगे।

वैसे आज के टाइम अगर हम देखे तो रोड पर हमें बहुत सारा ट्रैफिक देखने को मिलता है अब ऐसे में ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस भी रोड पर ज्यादा देखने को मिलते है और ट्रैफिक पुलिस के किसी भी वहां चालक को पकड़ लेने के बाद चालान बनना स्वाभाविक है अब ऐसे में बड़ी सिटी की अगर हम बात करे तो ज्यादा ट्रैफिक वाले सड़को पर CCTV कैमरे लगये हुए होते है।

यदि आप देखते है की ट्रैफिक पुलिस नहीं है और आप किसी गलत रास्ते से निकल जाते है तब आपकी बाइक के नंबर को ज़ूम करके देख कर आपके घर के पते पर या गाड़ी मालिक के पते तो चालान भेज दिया जाता है जिसके कारण आपको पूरा इ चालान (E Challan) भरना पड़ता है।

अब ऐसे में यदि आप यह घर बैठे अपने मोबाइल के मध्यम से देखना चाहते है की आपके गाड़ी का किसी तरह का कोई चालान है या नहीं तब आप इस लेख में बताये गए Challan Check Karne Wala Apps के माध्यम से आसानी से देख पाएंगे। इसके लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा, जिससे की आपको सभी ऑनलाइन चालान देखने वाला Apps के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

यहां गए सभी चालान चेक करने वाले Apps आपको Playstore पर मिल जाते है और यदि आप सभी Challan Check Karne Wale Apps को हमारे ब्लॉग के माध्यम से ही Download करना चाहते है तब हमने सभी चालान चेक करने वाले Apps की Details के नीचे दी ही डाउनलोड बटन दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप आसानी से सभी Apps को Playstore के माध्यम से Download कर सकते है।

चालान चेक करने वाला एप्प्स – Challan Check Karne Wala Apps

Challan Check karne wala apps

चालान चेक करने के लिए सभी Apps में आपको अपनी गाड़ी का नंबर चाहिए होता है जिसके माध्यम से आप किसी भी गाड़ी का चाहे वह कार हो या फिर बाइक हो चालान आसानी से चेक कर पाएंगे। और सभी Apps एक दम फ्री है जिसके लिए आपको किसी भी किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता है।

1. RTO Vehicle Information App

यह एक बहुत ही शानदार किसी भी गाड़ी की जानकारी निकलने वाली App है आप इस App के माध्यम से गाड़ी की जानकारी निकाल सकते है इसी के साथ आपकी गाड़ी पर किसी तरह का कोई चालान है या नहीं वह भी आप इस App से आसानी से गाड़ी नंबर डाल कर जान सकते है। उसके लिए बस आपको अपनी गाड़ी का पूरा नंबर डालना है। उसके बाद आपकी गाड़ी की थोड़ी देर बाद डिटेल्स फेच होने के बाद दिखाई दे जाएगी।

एक बार पूरी डिटेल्स होने के बाद आपको गाड़ी मालिक का नाम क्या है और गाड़ी किस सिटी की है इत्यादि सभी तरह की जानकारी यह App देने में सक्षम है। और गाड़ी अभी वर्तमान में पहले मालिक के नाम से है या फिर इस गाड़ी को दूसरे गाड़ी मालिक के नाम पर कर दिया है वह भी देख सकते है।

यदि आप इस App को Download करना चाहता है तब आप नीचे दिए गए लिंक पर से इस Challan Check Karne Wala App को Download कर सकते है।

App Deatils

App Name RTO Vehicle Information
App Size 23M
App Rating4.5
App Download 10,000,000+

2. mParivahan App

App भी एक बहुत ही बढ़िया App है। आप इस App के माध्यम से आप अपनी गाड़ी का चालान भी देख सकते है। और गाड़ी की पूरी जानकारी भी देख सकते है। अपनी गाड़ी का चालान देखने के साथ साथ आप पूरी गाड़ी की जानकारी भी आसानी से देख सकते है। किसी भी गाड़ी या फिर चालान की जानकारी देखने के लिए इस App में गाड़ी का पूरा नंबर डालना है और गाड़ी का नंबर डालते समय आपको गाड़ी का एक दम सही और पूरा नंबर डालना है जिससे आप अपने ही गाड़ी की जानकारी निकालेंगे।

इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना होगा या फिर आप चाहे तो मेने नीचे भी Download करने के लिए इनस्टॉल बटन दिया है आप वहा से जाकर भी इस App को डाउनलोड कर सकते है।

App Deatils

App Name mParivahan App
App Size 16M
App Rating4.3
App Download 10,000,000+

3. RTO Vehicle Information App

RTO Vehicle information app

यह App बहुत ही शानदार फीचर के साथ आता है और इस App से आप किसी भी गाड़ी का चालान और गाड़ी मालिक की पूरी जानकारी निकाल सकते है। इस App में आप Type करके भी गाड़ी की जानकारी निकाल सकते है और चालान की जानकारी निकाल सकते है। और किसी भी गाड़ी का नंबर आप सीधे App के Scanner से भी Scan कर सकते है। जिससे आपको गाड़ी का नंबर Type नहीं करना पड़ता है।

इस App की मदद से आप Live पेट्रोल और डीजल के भाव को भी देख सकते है। जिससे आप पेट्रोल और डीजल भरवाते समय ज्यादा भुगतान नहीं करना पड़ जाए जो की यह एक बहुत अच्छी बात है। यदि आप इस App को Download करना चाहते है तब आप इस App को Playstore के माध्यम से नीचे दिए हुए बटन से इनस्टॉल कर सकते है।

App Deatils

App Name RTO Vehicle Information App
App Size 5.3 MB
App Rating4.7
App Download 1,000,000+

4. Challan, RTO details: All India

Challan App

जैसा की आप इस App के नाम से ही पता लगा चुके होंगे की इस App का नाम ही Challan App है। इस अप्प में आप किसी भी गाड़ी का चालान देख सकते है और गाड़ी का पूरा Information देख सकते है। इसी के साथ इस App की सबसे बढ़िए बात यह है की इस App का Size भी काफी कम है जिससे इस App को यदि हमेशा के लिए आप अपने फ़ोन में Install करके रखते है तब आपके Phone का स्टोरेज भी कम भरता है।

यदि आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तब आप हमारे नीचे दिए हुए लिंक से इस App को Download करके Install कर सकते है।

App Deatils

App Name Challan, RTO details: All India
App Size 23 MB
App Rating4.4
App Download 500,000+

5. Vehicle Information – Vehicle Registration Details

Challan dekhne wala app

चालान चेक करने वाली सभी Apps में से यह भी एक बहुत ही शानदार App है। आप इस App को भी उपयोग कर सकते है। और इस App में भी App सभी Apps की तरह अपनी गाड़ी की जानकारी और गाड़ी पर किसी तरह का कोई चालान तो नहीं है वह भी आप सभी App की तरह इस App से भी चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते है। और इस App का Size अगर आप देखेंगे तो इस App का साइज बहुत कम है। आप इसे तुरंत चालान देखने के लिए डाउनलोड कर सकते है।

इस App को डाउनलोड करना चाहते है तब आप इस App को नीचे दिए हुए Install बटन के माध्यम से कर सकते है। जो आपको नीचे मिल जायेगा।

App Deatils

App Name Vehicle Information – Vehicle Registration Details
App Size 7.6 MB
App Rating4.2
App Download 10,000,000+

आज आपने सीखा

मेरे द्वारा बताई गई सभी चालान चेक करने वाली Apps काफी बढ़िया App है सभी Apps से आप अपनी गाड़ी की जानकारी निकलने के साथ चालान भी देख सकते है और इसी के साथ कुछ Apps में आपको कुछ अलग फीचर भी देखने को मिल जाते है जैसे की Scnner इत्यादि। आप किसी भी Apps का उपयोग अपने मन मुताबिक कर सकते है।

आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से आपको चालान चेक करने वाला एप्प्स (Challan Check Karne Wala Apps) के बारे में जानकारी दी है। और मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गए जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी। और यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता भी सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देंगे और उन्हें पोस्ट पर पब्लिश करेंगे।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here