आगर आप cartoon video banane wala apps की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज मैं आपको best कार्टून बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हु जिनकी मदद से आप भी cartoon video बना पाएंगे।

जैसा कि आप सभी जानते है आज के से में TV हो या मोबाइल हर जगह cartoon देखना पसंद करते है तो ऐसे में अगर आपके खयाल में ये बात आती है कि क्या आप भी cartoon video बना सकते है तो इसका जवाब है हाँ, आप Cartoon banane wala Apps की मदद से बहुत आसानी से और अच्छी क्वालिटी के कार्टून बना सकते है।

आप चाहे तो अपने मनोरंजन के लिए भी cartoon video बना पाएंगे इन apps से या फिर अगर आप youtube पर अपनी videos बनाकर upload करना चाहते है तो भी आप इन apps से काफी अच्छी animated videos बनाकर upload कर सकते है youtube पर।

Cartoon Wala Apps Download – कार्टून बनाने वाला ऐप्स

Cartoon Banane wala Apps

तो अब मैं आपको 7 सबसे अच्छे cartoon video बनाने वाला apps के बारे में बताने वाला हु जिनकी मदद से आप बहुत ही अच्छी 2D या 3D animated cartoon videos बना सकते है, तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है और जानते best apps के बारे में।

1. Draw Cartoons 2 – कार्टून बनाने वाला ऐप

इस app के नाम से ही आपको समझ आ गया होगा कि ये एक cartoon बनाने वाला app है। इस app की मदद से आप बहुत अच्छे cartoon videos बना सकते है इसमे आपको कई सारे अच्छे features मिलेंगे जिनकी मदद से आप बहुत smooth cartoon video बना सकते है। 

इस app में आपको library मिलेगी जिसमे पहले से कई सारे character है जिन्हें आप अपने अनुसार कस्टमाइज करके कार्टून video बना सकते है, एक बार आप इस app का अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जाए तो आप इस app से बहुत ही अच्छे कार्टून वीडियो बना सकते है।

और इस app की popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इस app को अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और साथ ही 3 लाख review के साथ इस app की रेटिंग 4.4 star स्टार है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है।

App NameDraw Cartoons 2
Size80 Mb
Rating4.3 Star
Downloads10 million

2. Flipa Clip – cartoon banane wala app

अगर आप एक अच्छा animated cartoon video बनाने वाला app की तलाश कर रहे है तो आपको ये app बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इसमे आप बहुत ही शानदार animated videos बना सकते है।

और इस app में आपको कई सारे बेहतरीन tools मिलेंगे और साथ ही इसमे आपको कई तरह के features मिलेंगे एक अच्छा animated video बनाने के लिए। और इसमे आपको Photoscpoing और Stop motion जैसे कई बेहतरीन features मिल जाएंगे।

और यह app कितना अच्छा है आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इस की user rating 4.4 star है जो कि दूसरे सभी cartoon बनाने वाले apps के मुकाबले कभी अच्छा है और साथ ही ये app play store की तरफ से editors choice भी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है ये app कितना अच्छा है।

App NameFlipaClip
Size35
Rating4.4 Star
Downloads10 Million

3. MJOC2

यह एक बहुत ही अच्छा cartoon banane wala app है जिसकी मदद से आप cartoon video बना सकते है, इस app में आपको कई सारे features मिलते गई जिसकी वजह से ये काफी अच्छा cartoon बनाने वाला app बन जाता है।

अगर आप youtube का इस्तेमाल करते है तो आपने कभी न कभी “make joke of” youtube channel को जरूर देखा होगा जिसके वर्तमान समय मे 1 करोड़ से भी ज्यादा subscriber है। इस चैनल पर जितने भी videos upload होते है सभी मे कुछ इसी तरह के cartoon का इस्तेमाल करके videos बनाया गया होता है।

साथ ही आप इसमे cartoon बनाने के साथ उसमे अपनी आवाज़ भी दे सकते है और बहुत अच्छी cartoon video बना सकते है, अगर आप youtube पर video डालने के लिए cartoon बनाने वाला app की तलाश कर रहे है तो आपको ये app एक बार जरूर try करके देखना चाहिए।

App NameMJOC2
Size36 Mb
Rating3.7 Star
Downloads1 Million

4. Plotagon Story

इस app का इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छी cartoon video बना सकते है इसमे आपको बहुत सारे feature मिलेंगे और साथ ही इसमे आप characters को अपनी आवाज़ भी दे सकते है।

लेकिन इस app का size thoda ज्यादा और और अगर आपके mobile का processor बहुत कमज़ोर है तो हो सकता है कि ये app थोड़ा lag करे। और starting में हो सकता है आपको इस app को इस्तेमाल करने परेशानी हो क्योंकि इसमें ज्यादा option होने की वजह से, लेकिन जब आप इस app का इस्तेमाल करना अच्छे से जान जाएंगे तो आप इसकी मदद से बहुत अच्छी cartoon video बना सकते है।

इसमे आप अपने अनुसार character बना सकते है और इसके अलावा आप इसमे additional character और scenes को भी download कर सकते है अपने अनुसार जो कि इस app की बहुत खास बनाता है।

App NamePlotagon Story
Size213
Rating3.9 Star
Downloads1 Million

5. PicsArt Animator – Cartoon Banane Wala Apps

PicsArt Animator एक Frame by Frame animation video बनाने वाला app है जो कि PicsArt, Inc. द्वारा बनाया गया है, इस app में आपको कई सारे अच्छे features मिलेंगे जिनसे आप काफी अच्छी animation videos बना सकते है।

और इस app की सबसे अच्छी बात है कि ये app 100% free है और इसमे आपको ads भी देखने को नही मिलेंगे दूसरे apps की तरह, इसमे आप आपने photos पर draw करके animated photos भी बना सकते है और आप इसमे animation की length और speed भी control कर सकते है।

इसमे आपको animated stickers, customizable movement, sketching tools और videos पर voice over करने का feature भी मिलेगा, इसी के आप अपनी बनाई गई animation को as video भी save कर सकते है यार फिर GIF में भी save कर सकते है।

App NamePicsArt Animator
Size30 Mb
Rating3.6 Star
Downloads10 Million

6. Toontastic 3D

Toontastic 3d एक ऐसा cartoon wala app है जो कि आपको play store पर Teacher Approved tag के साथ मिलता है, ये एक बहुत ही अच्छा animated cartoon बनाने का app है जिसकी मदद से आप कई प्रकार के कार्टून वीडियो बना सकते है।

इसमे आपको कई सारे बेहतरीन tools और features मिलेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से कार्टून बना सकते है, साथ ही इसमें आप अपने अनुसार character बना सकते है और उन्हें colour भी कर सकते है और इसके अलावा इसमें आपको पहले से कई सारी settings मिलेगी जिन्हें आप पिक कर सकते है। और आप इसमे characters को अपनी आवाज़ भी दे सकते है।

App NameToontastic 3D
Size201 Mb
Rating4.1 Star
Downloads1 Million

7. TweenCraft

ये एक 2D animation app है जिसकी मदद से आप 2d cartoon video बना सकते है इसमे आपको character movement और create custom character जिस कई अच्छे features मिलेंगे जिनसे आप अपने cartoon video को बहुत अच्छा बना सकते है।

इसके अलावा आप इसमे अपने अनुसार background लगा सकते है और इसमे आपको पहले से बने हुए characters भी मिलेंगे जिनका आप यूज़ कर सकते है cartoon वीडियो बनाने के लिए।

इसमे आपको characters के expression भी मिलेंगे और आप इसमे बनाये गए cartoon video में अपने अनुसार sound effects भी डाल सकते है।

App NameTweenCraft
Size76 Mb
Rating4.3 Star
Downloads1 Million

दोस्तों Stick Nodes App लोगों को बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है। ये ऐप सिर्फ मोबाइल फोन के लिए बनाया गया है जो बहुत Powerful stickfigure Animation App है। Stick Nodes अपने user को अपने खुद के sticker figure पर आधारित Video बनाने देता है और साथ ही Animated Gif और Mp4 Video के रूप में निर्यात करने का Permission देता है।

दोस्तों आज के युवाओं के बीच में ये एक लोकप्रिय एनीमेशन ऐप में से एक है क्योंकि, आप इस ऐप से बहुत अच्छे अच्छे कार्टून बना सकते हैं। आपने Pokemon का नाम तो सुना ही होगा, ये बहुत लोकप्रिय कार्टून है, वैसा कार्टून आप इस ऐप से Create कर सकते हैं। हालांकि इसकी Quality Real Pokemon से कम होगी।

दोस्तों अगर आप एक Beginner है तो भी आपको इस app को इस्तेमाल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्यूंकि इसका उपयोग करना बहुत सरल है और आप कस एप्प से एक अच्छा कार्टून वीडियो बना कर अपने Social Media Account पर शेयर कर सकते हैं या अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है।

App NameStick Nodes 
Size 33 MB
Rating4.1★
Downloads10 Million

दोस्तों Animation Desk एक बेहतरीन और गजब का ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने सपनों का Animation बना सकते हैं, और Animation बनाने में इस ऐप का आपके साथ पूरा योगदान रहेगा। क्यूंकि Animation Desk, Frame by Frame cartoon बनाने के लिए टूल्स प्रदान करता है।

ये ऐप cartoon & GIF बनाने के लिए एक परफेक्ट ऐप है जो की शौकिया Animators और बहुत सारे कला उत्साही लोगों के द्वारा पसंद किया गया है। दोस्तों आपको ये जान कर बहुत खुशी होगी की Animation Desk को कई सारे Award मिल चुके है, जिनमें Techcrunch और Yahoo के द्वारा Featured किया गया है।

App NameAnimation Desk
Size 57 MB
Rating3.9★
Downloads1 Million

तो दोस्तों अगर आप एक Premium App का तलाश कर रहे हैं जिसमें आप एक बेहतर कार्टून बना सकें तो ये ऐप आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा क्योंकि जिस तरह लोग PC या Computer में कार्टून बनाते हैं उसी तरह से आप Rough Animator का उपयोग करके एक अच्छा कार्टून बना सकते हैं।

फ्रेंड्स, आपको इस ऐप में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है, जिससे आप काफी अच्छा कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप में आप अपने हाथों की मदद से कार्टून बना सकते हैं जो ये दर्शाता है की आप सही में एक पेशेवर की तरह कार्टून बनाना चाहते हैं, अगर आप एक Casual कार्टून बनाना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए कोई काम का नहीं है क्यूंकि इस ऐप में आपको बहुत जायदा मेहनत करना पड़ेगा।

App NameRough Animator 
Size 30 MB
Rating3.4★
Downloads10k+

दोस्तों अगर आप एक Beginner है और पहली बार कार्टून बना रहे हैं और चाहते हैं एक शानदार Cartoon वीडियो बनाएं तो ये ऐप खास कर Beginners के लिए है। इस ऐप में आपको ठीक ठाक कार्टून बना सकते हैं इसमें आपको Advance Level का tools देखने को नहीं मिलेगा लेकिन कार्टून बनाने के लिए जो जो टूल्स आपको चाहिए वह सभी आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।

इस ऐप मैं आपको ज्यादातर funny character देखने को मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कॉमेडी वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसमें आपको अलग-अलग तरह के objects भी देखने को मिल जाते हैं।

App NameAnimate Free 
Size 28 MB
Rating3.8★
Downloads5 Million 

दोस्तों अगर आप एक अच्छा सा कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं जैसे कि आपको यूट्यूब पर बहुत से वीडियो मिल जाते हैं जिनमें कुछ भूत प्रेत,  ड्रीम स्टोरी जैसे वीडियो आपको बहुत सारे मिल जाते हैं तो ऐसे वीडियो को आप आसानी से Chroma Toons App की मदद से बना सकते हैं।

दोस्तों ऐसे कार्टून बच्चो को काफी पसंद आते है, इस ऐप में हर तरह के वीडियो से जुड़े कैरेक्टर मौजूद है जिन्हे आप आसानी से अपने विडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आप में आपको ज्यादा High Graphics देखने को नहीं मिलेगा बल्के Medium Graphics देखने को मिल जाएग।

App NameChroma Toons 
Size 32 MB
Rating3.6★
Downloads100k+ 

FAQ

कॉमेडी बनाने वाला ऐप

अगर आप एक अच्छी कॉमेडी बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो आप कार्टून बनाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है, tweencraft और draw cartoons ऐप की सहायता से आप कार्टून वीडियो बना सकते है।

Cartoon banane wala apps free download

अक्सर गूगल पर यह सवाल पूछा जाता है, कार्टून बनाने वाला ऐप्स फ्री डाउनलोड, और इस लेख में आपको जितने भी ऐप्स बताये गए है उनमें ज्यादातर ऐप्स बिल्कुल फ्री है जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में कार्टून वीडियो बना सकते है।


कार्टून कौन से ऐप से बनाते हैं?

कार्टून बनाने के लिए बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है, अब यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा ऐप पसंद आता है, आप tweencraft और flipaclip ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

3D कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?

3d कार्टून वीडियो मोबाइल से बनाना थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स है जो 3d वीडियो बनाने के सुविधा देते है जैसे, plotagon story और toontastic ऐप का इस्तेमाल करके आप 3d वीडियो बना सकते है।

हम किस ऐप में कार्टून बना सकते हैं?

आप flipa clip, draw cartoons 2, tweencraft, toontastic 3d इन सभी ऐप्स में कार्टून बना सकते है और उसे सोशल मीडिया या यूट्यूब पर साझा कर सकते है।

खुद का कार्टून कैरेक्टर कैसे बनाएं?

कुछ समय पहले तक खुद का कार्टून कैरेक्टर बनाने के लिए एनीमेशन का ज्ञान होना बहुत जरूरी है करता था लेकिन वर्तमान समय मे आप tweencraft ऐप का इस्तेमाल करके अपना खुदका कैरेक्टर बना सकते है।

Final Words

तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे आपको मैने 7 सबसे अच्छे cartoon banane wala apps के बारे में बताया जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से animated cartoon videos बना सकते है।

मुझे उम्मीद हैं की आपको ये लेख पसंद आया होगा, अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपका किसी तरह का कोई सुझाव है तो आप वो भी कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

और अगर आप इसी तरह की जानकारियो से जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारे telegram channel India Ka Best को भी जरूर join करे इसमे आपको इंटरनेट से जुड़ी हर तरह की जानकारियां मिलती रहेंगी।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here