Bijli Bill Check Karne Wala Apps नमस्कार दोस्तों आपका हमारे Blog में स्वागत है आज आपको हमारे इस नए लेख से Bijli Bill Check karne Wala Apps की जानकारी देने वाला हु जिसके माध्यम से आपको अपने Bijli Bill भरने के लिए गूगल पर बिजली बिल चेक कैसे करे सर्च नहीं करना पड़ेगा। आप हमारे बताये हुए सभी Apps के माध्यम से अपने बिजली बिल को भर पाएंगे। चाहे आप किसी भी राज्य में रहते हो आज हमने इस पोस्ट में सभी राज्यों के बिजली बिल चेक करने वाला Apps की जानकारी दी है।
जैसा की आप जानते ही है आज के समय में हम ऐसे बहुत सारे कार्यो इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारे रोजमर्रा के कामो को करते है और पहले के समय की बात की आये तब हम बिजली बिल को बिजली ऑफिस में ही भरने जाते थे। परन्तु अब हम Online Internet के माध्यम से भी हमारे घर का या फिर ऑफिस का बिजली बिल भर सकते है। इसी के साथ ऑनलाइन रिचार्ज भी हम हमारे फ़ोन के माध्यम से घर बैठे कर सकते है।
परन्तु आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको बिजली बिल चेक कैसे करे बताया हु जिसमे आप सभी मेरे द्वारा बताये Bijli Bill Check Karne Wala Apps के माध्यम से अपने किसी भी राज्य का बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन भर सकेंगे। तो चलिए अब हम हमारा यह पोस्ट शुरू करते है और Online बिजली बिल कैसे भरे जानने की कोशिश करते है।
Bijli Bill Check Karne Wala Apps
जैसा की आपको पता ही इस इस पोस्ट के माध्यम से हम बिजली बिल चेक करने वाला Apps के बारे में जान रहे है यह सभी Apps के बारे में मेने नीचे विस्तार से बताया हुआ है यदि आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ेंगे तब आप अच्छे से इन सभी Apps को एक दम सही तरह से उपयोग कर पाएंगे। तो चलिए फिर बिजली बिल चेक करने वाले Apps के बारे में जानते हुए पोस्ट को आगे पढ़ते है।
1. Bihar Bijli Bill Pay App से बिजली बिल चेक करे
यह एप बिहार राज्य में रहने वाले लोगो के लिए उपयोगी है जो लोग बिहार में रहते हुए वह इस एप को उपयोग कर सकते है। आपको इस एप से बिजली बिल भरने के लिए अपने कंज्यूमर आई डी की जरूरत होती है जो आप अपने बिजली बिल की ऑफलाइन कॉपी से देख सकते है। इसी में साथ Bihar Bijli Bill Pay App से आप किस प्रकार बिजली बिल भरेंगे जान लेते है।
Step – 1
सबसे पहले आपको Bihar Bijli Bill Pay App को Download कर ले और Install कर ले। जिसे डाऊनलोड करने का लिंक मेने नीचे दिया है
App Name | Bihar Bijli Bill Pay App |
App Size | 7.5MB |
App Rating | 3.8 |
App Downloads | 1Million |
Step – 2
इसके बाद आपको एप्स सभी परमिशन को On कर देना है जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया हुआ है। जिससे आप App को पूरी तरह से उपयोग कर सके।
Step – 3
उसके बाद आपको आपको Instant Bill Payment पर क्लिक करना है। यदि आप केवल अपने बिल की Details Check करना चाहते है। तो आप Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करके चेक कर सकते है।
Step – 4
इसके बाद आपको अपने बिल की ऑफलाइन कॉपी से अपना कंज्यूमर आईडी को डालना या फिर आप अपना CA Number भी डाल सकते है। इसी से आप अपना बिल देख पाएंगे। और उसके बाद आपको वेरिफाई के बटन पर क्लिक करना है।
Step – 5
उपर की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने आपका Bill Details दिखाई देगा जैसा की मेने आपको इमेज में बताया हुआ है। जहा पर आपका Bill Amount कितना है। वह भी दिखाई देगा। यदि आप अपने बिजली बिल का भुगतान करना चाहते है। तब आप Bill Pay पर क्लीक करना है।
Step – 6
यदि आप अपना बिजली बिल पे करना चाहते है तब आप अपना बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको Pay Bill पर क्लिक करना है। आप अपने बिल का पेमेंट UPI और Internet Banking के माध्यम से कर सकते है। या फिर आप अपने Debit Card से भी अपने बिजली बिल का Payment कर सकते है।
Step – 7
यदि आपने अपना बिजली बिल सफलतापूर्वक भर दिया है तब आपके सामने आपके भुगतान किए हुए पैसे का एक रशीद Download करने का आप्शन आएगा। यहां से आप अपने बिजली बिल का डाउनलोड कर के सेव कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
- Online recharge करने वाला apps
- Game download करने वाला apps
- Photo & Video lock करने वाला apps
- English बोलना सीखने वाला apps
- Mobile से virus हटाने वाला apps
2. Suvidha App से बिजली बिल कैसे चेक करे
आप इस App से भी आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। और इस एप के माध्यम से आप किसी भी राज्य के बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। और इस एप के माध्यम से आप अपने बिजली बिल में अपनी किसी तरह की डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते है।
App Name | Suvidha App |
App Size | 9.6MB |
App Rating | 4.1 |
App Downloads | 1 Million |
Suvidha App से बिजली बिल भरने के लिए सबसे पहले आपको Playstore से App को इंस्टॉल कर लेना है। इस एप को Install करने का लिंक मेने नीचे दिया हुआ है।
Step – 1
यदि आपने Suvidha App को डाउनलोड कर लिया है उसके बाद आपको इस एप को सारी परमिशन को Allow कर देना है। उसके बाद आपको आप इस एप्लीकेशन के उपयोग से सभी राज्यों के बिजली बिल को भर सकते हैं।
Step – 2
Suvidha App के अनुसार अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर एक OTP के माध्यम से वेरिफाई भी करना होता है ऐसे में आप अपना बिजली बिल की डिटेल ले पाएंगे आपकी सभी डिटेल आपके सामने ओपन होने के बाद आपको Next बटन पर Click करना है। Click करने के बाद आपके सामने बिल को भुगतान करने का आप्शन आ जायेगा। और आप अपने किसी भी बैंक खाते की मदद से या फिर अपने UPI के माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। यह भी एक बहुत ही बढ़िया App है बिजली बिल चेक करने का और बिजली बिल भरने का आप इसे जरुर उपयोग करे।
3. UP Electricity Bill Check App
यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य से है और अपने बिजली का बिल चेक करना चाहते है तब आपको इस एप का उपयोग करना चाहिए। खासतौर पर जो व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य के है केवल वही इस एप का उपयोग कर के UP Bijli Bill को ऑनलाइन को भर सकते है। इस एप को डाउनलोड करने का ऑप्शन मेने नीचे दिया है आप Install App के बटन पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर सकते है।
App Name | UP Electricity Bill Check Online In Mobile |
App Size | 1.5MB |
App Rating | 4.5 |
App Downloads | 100000 + |
Step – 1
Uttar Pradesh बिजली बिल चेक करने के लिए आपको UP Electrycity Bill Check Online In Mobile App को Download कर लेना है। उसके बाद आपको इस एप की सभी परमिशन को On कर देना है On करने के बाद आपको इस एप का यूजर इंटरफेस कुछ इस तरह का दिखाई देगा जैसा कि मेने नीचे इमेज में बताया हुआ है।
Step – 2
उसके बाद आपको सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है बिजली बिल चेक करे इस पर क्लिक कर्ने के बाद आपको नगरीय और शहरी दोनो क्षेत्रों का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी क्षेत्र में रहते है आपको वह चुन लेना है। जैसा मेने इमेज में बताया हुआ ।
Step – 3
आप अपने क्षेत्र को चुनने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे वहां पर जाने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है अकाउंट नंबर आपको आपके ऑफलाइन बिल की कॉपी में मिल जाएगा जैसे ही आप अपना अकाउंट नंबर डालते हैं आपके बिल की सभी डिटेल आ जाएगी जैसे कि आपका नाम और आप के बिल की भुगतान राशि जैसा कि मैंने इमेज में दिखाया हुआ है।
उसके बाद आप अपने बिल को भरने के लिए Captcha Fill करे और किसी भी Online Payment Option से अपने बिल को भर सकते है । और आप यदि अपना बिल का कॉपी डाउनलोड करना चाहते है तो वह भी View बटन पर क्लिक करके भर सकते है।
यदि आप अपने बिजली बिल को लेकर किसी तरह की शिकायत करना चाहते हैं सब शिकायत करने का हेल्पलाइन नंबर भी आपको इस एप्लीकेशन में दिख जाए तो वहां से आप अपने उत्तर प्रदेश बिजली बिल की किसी भी तरह की शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं और अपना समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
4. Haryana Bijli Bill Check कैसे करे
यदि आप हरियाणा राज्य में रहते हैं तब यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी है रहेगी क्योंकि इस एप्लीकेशन को केवल हरियाणा राज्य के रहवासी ही उपयोग कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन से हरियाणा राज्य के निवासी अपना बिजली बिल भी आसानी से भर सकते हैं। इस एप को डाउनलोड करने का लिंक मेने नीचे दिया हुआ है आप वहा से जाकर इस एप को Install कर सकते है।
App Name | Haryana Bijli Bill Check |
App Size | 4.5MB |
App Rating | 3.8 |
App Downloads | 10K+ |
Step – 1
Haryana Bijli bill को चेक करने और उसका भुगतान करने के लिए सबसे पहले एप को ओपन करले ओपन करने के बाद आपको सभी तरह की परमिशन को Allow करने के बाद एप में View Bill History के ऑप्शन पर क्लिक करे। जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Step – 2
आपको अपने बिजली बिल को चेक करने के लिए अपने Account Number की जरूरत होगी जो कि आपको अपने ऑफलाइन बिजली बिल की कॉपी में मिल जाएगा। उसे आपको बॉक्स में डालना है और उसके बार आपको कैप्चा फिल करना है। इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है। इतना करने के बार आपको अपने बिजली बिल की सभी डिटेल्स दिखाई देने लग जायेगी ।
Step – 3
बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको अपने बैंक खाते के अनुसार किसी भी Online Method से भुगतान करना है ऐसा करने के बाद आप अपने हरियाणा बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।
5. Electricity Bill Check Online से बिजली बिल चेक करे
अगर अभी तक मेरे द्वारा उपर बताए सभी सभी Apps में से आपने कोई भी एप इंस्टॉल नही किया है तब आप यह App को अपने किसी भी राज्य के बिजली बिल चेक करने के लिए उपयोग कर सकते है यह काफी अच्छा एप है क्युकी इस एप के माध्यम से आप किसी भी राज्य में रहते हो अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
App Name | Electricity Bill Check |
App Size | 7.5 MB |
App Rating | 4.2 Star |
App Downloads | 500k |
और यदि आप किसी दूसरी Country में रहते है तब आप इस App के माध्यम से दूसरे देश का बिजली बिल को भी Online भर सकते है।
Step – 1
सबसे पहले आपको इस App को Open करने के बाद सभी तरह की परमिशन को Allow कर दे उसके बाद आपको अपने राज्य को चुन कर लेना है।
Step – 2
उसके बाद आप अपने बिजली बिल बोर्ड को चुन ले। बिल बोर्ड को चुनने के बाद आपको अपने Account No से अपना बिजली बिल ओपन कर लेना है। उसके बाद आपके सामने Pay Bill का ऑप्शन आजायेगा। उसके बाद आप अपने बिजली बिल को किसी भी ऑनलाइन मेथड से भुगतान कर सकते है। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आप UPI, Internet Banking, और Debit Card और Credit Card का उपयोग कर सकते है।
अगर सभी Apps की बात की जाए तो यह सभी Apps में से बेहतर App है आप इसका जरूर उपयोग करे।
आज आपने सीखा
तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैन आपको बताया best bijli ka bill check karne wala apps के बारे में और मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
ऑनलाइन बिजली बिल चेक कैसे करे ये आर्टिकल आपको कैसा लगा आप कमेंट करके बता सकते है और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा किसी तरह का सवाल है तो आप कंमेंट करके पूछ सकते है।