तो दोस्तों अगर आप भी अपने स्मार्ट फोन में आने वाले मौसम का हाल जानना चाहते हैं, क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की आज का मौसम कैसा रहेगा तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आएं हैं आज मैं आपको 10 सबसे अच्छे बारिश देखने वाला Apps के बारे में बताने वाला हूं, जिनकी मदद से आप आने वाले मौसम का हाल जान सकते हैं।

दोस्तों आजकल के मौसम में कब तेज आंधी और बारिश आ जाए इसका अंदाजा हमें नहीं मिल पाता है या नहीं मौसम में परिवर्तन आने का जायजा हमें नहीं मिल पाता है इसीलिए मैं आपको मौसम देखने वाले एप्स के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप मौसम के हर पल की जानकारी ले सकते हैं और पहले से ही सावधान रह सकते हैं।

दोस्तों आज के इस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी मैं इंप्रूवमेंट होने के वजह से ऐसे ऐसे एप्लीकेशन आ चुकी है जिसका उपयोग करके आप बारिश का पता कर सकते हैं यह जान सकते हैं कि बारिश होने की संभावना है या नहीं।

बारिश देखने वाला Apps Download करें

barish dekhne wala apps download

अभी मैं आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आपको पहले ही मौसम के परिवर्तन के बारे में पता चल जाएगा, दोस्तों पहले के समय में बारिश होगी या नहीं होगी यह जाने के लिए हमें रेडियो और टेलीविजन का सहारा लेना पड़ता था परंतु अब गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐसे ऐप अवेलेबल है जिसका यूज करके आप खुद ही यह जान सकते हैं की बारिश कब होगी या नहीं होगी।

तो चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते है barish dekhne wala apps के बारे में।

1. Yahoo Weather

दोस्तों वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे बारिश देखने वाले एप्स अवेलेबल है, लेकिन अगर आप चाहे तो बारिश का सटीक अनुमान लगाने के लिए Yahoo Weather एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप बारिश का सटीक अनुमान लगा सकते हैं।

फ्रेंड्स इस ऐप के खास बात यह है कि बारिश होने से लगभग 15 मिनट पहले आपको पता चल जाएगा कि बारिश होगी या नहीं होगी और इसी बीच ओलावृष्टि की संभावना है या नहीं यह भी आप पता लगा सकते हैं साथ ही साथ हवा चलेगी या नहीं कितने Speed से चलेगी। Yahoo Weather एप्लीकेशन को Android और ios दोनों प्लेटफार्म के user चला सकते हैं।

App Info

App NameYahoo Weather
App Size36 MB
App Rating4.4★
App Downloads10 Million+

2. Dark Sky Weather Forecast – ac

dark sky barish dekhne wala apps

दोस्तों आपको इस ऐप के नाम से ही यह पता चल रहा होगा कि काले आसमान पर नजर रखने वाला एप्लीकेशन है, दोस्तों इस एप्लीकेशन में GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह अपने यूजर के लोकेशन पर हमेशा नजर रखती है इस ऐप से मदद से आप बारिश के हाल के बारे में पता कर सकते हैं और पहले से ही मौसम की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

Yahoo Weather एप्लीकेशन के तरह ही है अब भी काम करता है यह अभी आपको हर 15 मिनट पर मौसम की जानकारी आपको देता रहेगा इसके लिए यह ऐप नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करती है, यह आपको नोटिफिकेशन के जरिए यह बताती है कि बारिश कब स्टार्ट होगी और कब तक चलेगी।

दोस्तों इस की एक खास बात यह है कि आप चाहे तो किसी और जगह का भी लोकेशन इंटर करके वहां के मौसम का हाल जान सकते हैं, आपको बता दें की ये एप्लीकेशन ios store पर Dark Sky-Hyperlocal Weather, Radar and Storm Alerts और Google Play Store पर Dark Sky Weather forecast के नाम से अवेलेबल है।

App Info

App NameDark Sky
App Size7.5 MB
App Rating4.1★
App Downloads10k+

3. Transparent Clock And Weather

दोस्तों बारिश देखने के लिए लोग इस ऐप का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, आपको बता दें कि यह आप भी आपको हर 15 मिनट में बारिश का हाल देख सकते हैं और आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर वॉलपेपर के तौर पर लगा सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप जिस भी लोकेशन पर हैं उस लोकेशन पर बारिश होने की संभावना है या नहीं आंधी तूफान की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों यह आपके ऊपर है अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन मैं जल्दी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसके टाइमिंग को घटाया बढ़ा सकते हैं। दोस्तों इस ऐप के एक खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन से आप सूर्य का उदय होना का टाइम देख सकते हैं आप अपने लोकेशन के हिसाब से यह पता कर सकते हैं सूरज कब उदय और अस्त होगा। दोस्तों इस एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।

App Info

App NameTransparent Clock And Weather
App Size24 MB
App Rating4.5★
App Download50 Million+

4. AccuWeather: Weather Radar

accu weather barish dekhne wala

दोस्तों इस ऐप की बात की जाए तो यह ऐप अभी लगभग स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल रहते हैं जोकि आप अपने लोकेशन के हिसाब से मौसम में परिवर्तन आने वाले बदलाव को देख सकते हैं। दोस्तों इस ऐप की मदद से आप आज कैसा मौसम रहेगा यह पता कर सकते हैं और इस ऐप के खास बात यह भी है कि आप 15 दिन बाद कैसा मौसम रहेगा यह भी देख सकते हैं।

दोस्तों आप यह भी पता कर सकते हैं कि कल धूप होगी या नहीं होगी क्या पूरा दिन बादल ही लगा रहेगा उसका पता लगा सकते हैं और साथ ही साथ आप यह भी पता कर सकते हैं हवा चलेगी या नहीं या फिर कितनी स्पीड से चलेगी, हवा किस दिशा से चलेगी, इस ऐप की मदद से आप मौसम में परिवर्तन होने वाले इन बदलाव की जानकारी आप पहले से ही पता कर सकते हैं।

App Info

App NameAccuWeather
App Size56 MB
App Rating4.1★
App Download50 Million+

5. Weather Forecast

Weather forecast se barish dekhe

दोस्तों एक कमाल का एप्लीकेशन है यहां पर आप आने वाले मौसम से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, इस ऐप में आपको लोकेशन का सिस्टम दिया गया है जिससे आप किसी भी जगह का लोकेशन अपने मोबाइल में सेट कर के वहां के मौसम का जायजा ले सकते हैं। इस ऐप में लाइव टेंपरेचर के बारे में जान सकते हैं यानी कि अभी आपके क्षेत्र में कितना डिग्री गर्मी है।

दोस्तों इस ऐप में आपको हर घंटे में मौसम में हुए बदलाव की जानकारी मिलती रहेगी, कब और किस समय कितना तापमान रहेगा या कब मौसम में परिवर्तन होगा इसकी जानकारी आप ले सकते हैं। यहां पर आपको यह भी बताया जाएगा कि हवा कितनी स्पीड से चलेगी या तेज आंधी आएगी। धूप निकलने की संभावना है या नहीं है आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी भी आप इस ऐप से पता कर सकते हैं।

App Info

App NameWeather Forecast
App Size8.9 MB
App Rating4.5★
App Download50 Million+

6. The Weather Channel

the weather channel barish app

दोस्तों ये Weather Channel एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और साथ ही साथ ट्रस्टेड भी है। इस ऐप में आपको वर्तमान में चल रहे टेंपरेचर को देखने के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं एक सेल्सियस और एक फारेनहाइट आप दोनों में ही टेंपरेचर देख सकते हैं। आपको यहां पर मौसम से जुड़ी समाचार भी देखने को मिल जाएगा।

इसमें आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि कल आसमान में बादल छाए रहेंगे या कल आसमान साफ रहेगा और हवा तेज चलेंगे या नहीं और अगर हवा चलेगी तो कितने की स्पीड से चलेगी या और साथ ही बारिश होने की संभावना है या नहीं ये सारी जानकारी आपको इस ऐप में मिल जाएगी।

इसमें आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि कल सूर्य उदय होगा या नहीं और साथ ही आपको टाइम भी पता चल जाएगी कि कल कितने बजे तक सूरज डूब जाएगी और कितने बजे अस्त होगी इसमें आपको हर घंटे मौसम में परिवर्तन होने वाली खबर मिलती रहेगी।

App Info

App NameThe Weather Channel
App Size45 MB
App Rating4.4★
App Download100 Million+

7. Weather & Radar – Storm Radar

दोस्तों Weather and Radar app बहुत ही अच्छा ऐप है इस ऐप में आपको मौसम से जुड़ी हर जानकारी मिलती रहेगी इसमें आप अपने जगह का मौसम कैसा है वह पता कर सकते हैं, और साथ ही अगर आप दूसरे जगह का मौसम का हाल पता करना चाहते हैं तो आप उस क्षेत्र का लोकेशन इस ऐप में डालकर वहां के मौसम का हाल जान सकते हैं।

इस ऐप में आपको रडार का भी ऑप्शन दिया गया है Weather Radar, Temperature Radar, Rain Radar, Wind Radar और इन सारे रडार का अलग-अलग काम है। इस ऐप में आपको Weather News का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप मौसम के बारे में न्यूज़ पर सकते हैं। इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे जिन्हें आप एप डाउनलोड करने के बाद उपयोग कर सकते हैं।

App Info

App NameWeather & Radar
App Size34 MB
App Rating4.2★
App Download50 Million+

8. Weather & Clock widget

barish dekhne wala weather and clock

दोस्तों ये कमाल का एप्लीकेशन Weather & clock widget जो आपके current location को Track करके आपके उस स्थान का मौसम के बदलाव से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको देता है। ये एप्लीकेशन आपको मौसम से जुड़ी जानकारी आपको देता है जिसमे आपको आने वाले 5 दिनों में मौसम कैसा रहेगा उसका जानकारी आप ले सकते हैं।

दोस्तों इसे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आपको पहले से ही पता चल जाएगा कि आने वाले 5 दिनों में मौसम के हाल क्या होने वाले हैं इस ऐप से आप यह भी पता कर सकते हैं की अभी के मौसम का तापमान कितना है और साथ ही यह भी पता कर सकते हैं कि आज हवा चलेगी या नहीं और कितने की स्पीड से हवा चलेगी और किस दिशा से हवा चलेगी।

दोस्तों इन सभी के अलावा आप यह भी पता कर सकते हैं कि आज बारिश होगी या नहीं इन सभी के अलावा आपको यहां पर बहुत सारे जानकारियां मिल जाएगी आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल ज़रूर करें।

App Info

App NameWeather & Clock widget
App Size11 MB
App Rating4.3★
App Download50 Million+

9. 1Weather: Forecast & Radar

दोस्तों अगर आप भी ऐसे ऐप की तलाश में हैं जो कि मौसम के उतार-चढ़ाव के बारे में बता सके क्योंकि मौसम में उतार-चढ़ाव तो हमेशा आते रहते हैं और आप चाहते हैं कि ऐसे परिवर्तन की जानकारियां हमें मिलती रहे, तो आप इस Weather एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप आज का मौसम और आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहेगा इसका जायजा ले सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप यह भी देख सकते हैं की बारिश होने की संभावना है या नहीं आज का तापमान कितना रहेगा। इस ऐप की खास बात यह है कि आपको यहां पर मौसम से जुड़ी खबरों को देखने के लिए Weather TV का ऑप्शन दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप मौसम की जानकारियां देख सकते हैं। दोस्तों इस ऐप की मदद से आप हर घंटे की मौसम परिवर्तन पर नज़र रख सकते हैं।

App Info

App Name1Weather: Forecast & Radar
App Size24 MB
App Rating4.5★
App Download50 Million+

10. Mausam ki Jankari – India Mosam

दोस्तों ये आप भी बाकी सारे ऐप की तरह है इसमें भी आप मौसम की जानकारी ले सकते हैं लेकिन इसमें एक फीचर ग्राफ का है जिसमें आप ग्राफ की मदद से मौसम का हाल पता कर सकते हैं। दसवीं साथ में आप लोकेशन की मदद से किसी भी जगह का तापमान चेक कर सकते हैं। दोस्तों यह ऐप आपको कई सारे भाषाओं में उपलब्ध मिल जाएगा, आप अपने भाषा के अनुसार इसका Language चेंज कर सकते हैं।

दसवीं सेट की खास बात यह है कि या इसमें आपको आने वाले 15 दिनों के मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी, दोस्तों इसमें आपको Daily Weather Report मिल जाएगा और साथ ही साथ आप यह भी पता कर सकते हैं कि बारिश, तूफान, तेज आंधी आने वाली है या नहीं।

App Info

App NameMausam ki Jankari
App Size3.7 MB
App Rating3.7★
App Download500k+

Last Word

दोस्तों अभी मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये बताया है की बारिश देखने वाला Apps कौन कौन से हैं, जिन एप्स की मदद से आप बारिश आने वाली है या नहीं इसका जायजा ले सकते हैं। तो मुझे उम्मीद है कि आपको ये आसानी से पता चल गया होगा की barish dekhne wala apps कौन कौन से हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी बारिश का हाल पहले से पता करके सावधान हो जाए।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here