क्या आपको अपने नाम का wallpaper बनाना है या आप अपने नाम का wallpaper download करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको बताने वाला  हूँ अपने नाम का wallpaper कैसे बनाये

आज कल हर व्यक्ति के पास अपना Smartphone होता है और ज्यादातर लोग अपने फोन की स्क्रीन पर अच्छे-अच्छे Wallpaper लगाना पसंद करते है और कई लोग अपने फ़ोन की स्क्रीन पर अपने नाम का Wallpaper लगाना पसंद करते है।

आज का ये आर्टिकल ऐसे ही लोगो के लिए है जो अपने Smartphone की Screen पर अपने नाम का Wallpaper लगाना पसंद करते है अगर आप भी यह सब पसंद करते है और अपने फ़ोन के लिए अच्छे Wallpaper बनाना चाहते है तो आपके लिए हमारा यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है

क्योंकि आज हम आपको ये बताएँगे कि आप कैसे अपने अपने नाम का सिंपल Wallpaper बना सकते है और अगर आप सिंपल Wallpaper नही चाहते है तो आप कलरफुल 3D Wallpaper भी बना सकते है।

apne naam ka wallpaper kaise banaye

आप अपने नाम का Wallpaper 2 तरीको से बना सकते है पहला आप अपने phone में app install करके अपने नाम वाला Wallpaper बना सकते है  या फिर आप दूसरे तरीके से ऑनलाइन एक वेबसाइट के द्वारा भी अपने नाम का Wallpaper बना सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है।

मैं यहा आपको दोनों तरीको से step by step अपने नाम का Wallpaper डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हूँ, तो चलिए सबसे पहले जानते है कि अपने फ़ोन में app install  करके अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाए

अपने नाम का Wallpaper बनाने वाला apps

अगर आप मोबाइल App  से अपने नाम का Wallpaper बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको बोहोत सारे apps google play store पर मिल जायेंगे, लेकिन यहाँ हम आपको कुछ सबसे अच्छे apps के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने नाम का Wallpaper बना सकते है इनका इस्तेमाल आसान है साथ ही यह ऐसे अप्लीकेशन है जो इसके लिए सबसे ज्यादा use किये जाते है

3D My Name live Wallpaper

यह एक बोहोत ही शानदार एप्लीकेशन है अपने नाम का 3d Wallpaper बनाने के लिए आपकी जानकारी कर लिए बात दे कि अभी तक इस app को 1,000,000 (1 मिलियन) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस app की यूजर रेटिंग 4.4 स्टार है जो कि दर्शाता है कि ये app कितना शानदार है।

इस app को आप google play store पर 3D My name wallpaper सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर आपको नीचे एक download बटन मिल जाएगा आप उससे भी इस app को download कर सकते है।

इस app को मदद से अपने नाम का wallpaper बनाना बोहोत ही आसान है इसमे आपको 1-2 मिनट का समय लगेगा और आपके नाम का 3d wallpaper आपके phone में लग जायेगा। तो चलिए जानते है step by step.

Step1. सबसे पहले आप इस app ओपन करे और ऊपर फ़िक़्ह रहे pencil के icon पर क्लिक करे।

Apne naam ka wallpaper

Step2. यहा आप अपना नाम लिखे जिस नाम का आप wallpaper बनाना चाहते है और OK पर क्लिक करे।

Apne naam ka wallpaper kaose banaye

Step3. अब आप ऊपर दिख रहे Setting के icon पर क्लिक करे।

Apne naam ka wallpaper

Step4. इस पेज से आप अपने wallpaper की setting कर सकते है जैसे Font type पर क्लिक करके अपने wallpaper के स्टाइल को चेंज कर सकते है, इस page में आप set Live Wallpaper पर क्लिक करे और फिर आपको एक apply बटन मिलेगा उसपर क्लिक करदे और आपका wallpaper आपके mobile के homescreen पर set हो जाएगा।

Apne naam ka wallpaper banane wala app

Letter Wallpapers

ये भी एक बोहोत ही बेहतरीन app है अपने नाम के पहले सब्द का Wallpaper बनाने के लिए, इस app से आप 3D Wallpaper तो नही बना सकते है लेकिन इससे आप अपने नाम के पहले लेटर का एक बोहोत ही शानदार Wallpaper बना सकते है, मान लीजिये की आपका नाम राजू है तो आप R लेटर का Wallpaper बना सकते है।

इस app में आपको 1000 से भी ज्यादा अलग अलग तरह से Wallpaper मिलेंगे जिसमे से आप अपनी पसंद का कोई भी Wallpaper अपने अपने फ़ोन में सेट कर सकते है इस app को डाउनलोड करने के लिए आप playstore पर letter wallaper लिख कर सर्च कर या नीचे दिए गए डाउनलोड बटन का इस्तेमाल करे।

वेबसाइट से अपने नाम का Wallpaper कैसे बनाये

आप चाहे तो वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन भी अपने नाम का wallpaper बना सकते है और उसे download कर सकते है, online अपने नाम का wallpaper बिल्कुल free है इसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है।

बस आपके पास एक एक मोबाइल और उसमें इंटरनेट होना चाहिए और आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तक आपके पास ये दोनों चीज़े जरूर होंगी। तो चलिए वेवसाइट से अपने नाम का wallpaper बनाने का तरीका जानते है।

Step1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के browser को ओपन करे और www.3dnamewallpapers.com को ओपन करे और वहा आपको एक search box मिलेगा वहा आप अपना नाम लिखकर सर्च कर।

3d names wallpaper

Step2. अब इस page में आपको आने नाम के बोहोत सारे wallpapers देखने को मिल जाएंगे आपको जिस wallpaper को download करना है आप उसपर क्लिक करे और Get Image पर क्लिक करे।

Naam wala wallpaper

Step3. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा ये आपको Download free version का button दिखेगा उसपर क्लिक करे और उसके बाद आपके सामने एक और पेज आएगा इसमे आपके सेलेक्ट किये गए wallpaper के नीचे एक छोटा सा Download लिखा दिख रहा होगा उसपर क्लिक करे।

wallpaper download

Download पर क्लिक करते ही आपका Wallpaper download होना start हो जाएगा और उसके download होने के बाद आप उसे अपने मोबाइल पर लगा सकते है।

Final

तो ये था आज का हमारा आर्टिकल जिसमे हमने आपको बताया कि अपने नाम का wallpaper कैसे download करते है, मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सबकुछ अच्छे से समझ मे आ गया होगा।

अगर आपका कोई सवाल है इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ तो आप बेझिझक मुझसे Comment द्वारा सवाल कर सकते है मुझे खुसी होगी आपके सवाल का जवाब देने में।

अगर आपके ऐसी ही जानकारियों से जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel India Ka Best को जरूर join करे आपको वहा पर हमेशा Internet और Android apps से जुड़ी जानकारियां मिलती रहेगी।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here