आज के समय में amazon बहुत ही बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है अब ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर Amazon Se Paise Kaise Kamaye तो आप एकदम सही पोस्ट पर है। यहा आज आपको मैं Amazon से Paise किस तरह से कमाए जा सकते है की पूरी जानकारी दूंगा ।

जैसा की आप जानते है की आज के समय में Amazon अपने ऑनलाइन शॉपिंग के कारण काफी बड़ा बन चुका है और लगभग हर देश में आपको Amazon देखने को मिल जाएगा परंतु पहले अमेजन केवल बुक सेलिंग वेबसाइट थी जिसके माध्यम से केवल ऑनलाइन बुक बेचा करती थी परंतु आज के समय में Amazon सभी प्रोडक्ट बेचती है।

और दोस्तो आपको बता दू की हर देश की अमेजन वेबसाईट अलग अलग होती है जैसे यदि हम भारत में रहते है तो Amazon.in ओपन होती है जिसमे हमे प्रोडक्ट का प्राइस भारतीय रुपए में दिखाई देता है वही अगर आप अमेरिकी नागरिक होते और वहा amazon को ओपन करते तब आपके सामने amazon.com ओपेन होती जिसमे दिखने वाले सभी प्रोडक्ट का Price आपको डॉलर में दिखाई देता है। तो इसे अलग अलग देशों के हिसाब से अमेजन की अलग अलग वेबसाइट है ।

amazon se paise kaise kamaye

Amazon से पैसे कमाने के 2 तरीके है पहला आप amazon seller बनके पैसे कमा सकते है और दूसरा आप Amazon के प्रोडक्ट्स को एफिलिएट करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन अमेज़न सेलर बनने के लिए आपके पास आपके खुद के प्रोडक्ट्स होना जरूरी है, इसीलिए में यहां इसके बारे में बात नही करने वाला हूँ यहाँ सिर्फ आपको अमेज़न एफिलिएट के बारे में बताने वाला हूँ, amazon affiliate क्या है और अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए।

Amazon affiliate क्या है ?

जितनी भी बड़ी – बड़ी E-Commerce companies होती है जैसे Amazon, Flipkart etc. ये सब अपनी product selling को बढ़ाने के लिए अपना एक affiliate programme चलाती है जिनसे कोई भी बिल्कुल free में जुड़ सकता है और उनके products को promote करके पैसे कमा सकता है। किसी भी कंपनी के products को online promote करना affiliate marketing कहलाता है।

इसके लिए आपको सबसे पहले amazon affiliate programme से जुड़ना होगा और उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को affiliate करना चाहते है उस प्रोडक्ट का एक स्पेशल लिंक generate करना होगा और जब भी आपके उस लिंक से कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदे गए तो आपको commission मिलेगा। जो कि 1% से लेकर 12% तक हो सकता है।

लेकिन इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट या mobile app होना चाहिए जिसपर आप अपने links लगा कर products promote कर सके और साथ ही वेबसाइट या app के बिना आपके amazon affiliate account को approval नही मिल पायेगा। 

Amazon से Paise कैसे कमाए

सबसे पहले आपको यह बता दू की अमेजन से पैसे कमाने के लिए आपको यह जानना होता है की आप किस देश के लोगो के लिए अपना सामान बेचते है क्युकी आप जिस भी देश को टारगेट करते है उसी देश की अमेजन वेबसाइट से आपको अपना अमेजन अकाउंट बनाना होता है । यहा मैं आपको इंडिया के लिए वेबसाइट पर किस तरह अकाउंट बनाना है बताऊंगा।

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको जितने भी Amazon के प्रोडक्ट है उनमें जिस भी प्रॉडक्ट को आप चुनते है चुन सकते है उस प्रोडक्ट का आपको Promotion करना होता है यह प्रमोशन आपको ऑनलाइन करना होता है। और Promotion करने के लिए आपको “Amazon Affiliate Account” बनाना होता है और आपके प्रोडक्ट की लिंक को “Amazon Affiliate Link” कहा जाता है।

Amazon Affiliate Account कैसे बनाए

एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Email Id  और एक मोबाइल नंबर की जरुरत होती है जिससे की आपके पास OTP आ सके और आपका अकाउंट वेरीफाई हो पाए तो चलिए अब शुरू करते है की Amazon Affiliate Account कैसे बनाएंगे।

STEP-1

सबसे पहले आपको Amazon की Affiliate Website पर जाना है, इसके लिए आज google पर Amazon Affiliate सर्च करके जा सकते है या यहां दिए गए लिंक से भी जा सकते है 👉 Go To Website

STEP-2

उसके बाद आपके सामने Sing Up का Option दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है। जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है।

Amazon Affiliate

STEP-3

अब आपको Amazon  की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और यहाँ आपको सही डिटेल भरना होता है। जैसे की अपना Name, Email, Password डालना होता है।

amazon affiliate Account creating

STEP-4

अब आपको अपने Account को अपने Email Id और  Mobile No से Verify करवाना होता है । जैसा की निचे इमेज में आप देख सकते है।

Amazon account verification

STEP-5

अब आपके सामने Amazon Affiliate Account Create करने के लिए Form Open होता है और यह Form 4 Step में पूरा होता है इस Form में आप से जो भी जानकारी मांगी जाती है वह आपको सही और ध्यान से भरना है जिसके कारण आगे चल कर आपको किसी तरह की कोई परेशानी न आये।

Amazon Affiliate
  • Payee Name – यहाँ आपको अपना Real Name डालना होता है
  • Address – यहाँ आपको अपना असली पता डालना होता है।
  • City –  यहाँ आपको अपनी सिटी का नाम डालना होता है।
  • State – यहाँ आपको अपना स्टेट का नाम डालना है
  • Postal Code – यहाँ आपको अपने शहर का पिनकोड डालना होता है
  • Country – यहाँ आपको अपने देश का नाम डालना है।
  • Phone Number – यहाँ आपको फोन नंबर डालना है
  • The Payee Listed Above –  Option को Select करे।
  • For U.S Purpose – No को Tick करे।
  • Next – सभी तरह की Detail को भरने के बाद Next Button पर क्लिक करे।

STEP-6

इसके बाद आपको अपने Account के लिए App का या फिर Blog का Link डालना होता है उसके बाद आपको Add का बटन दबाकर Link को  Add करना होता है । जिस पर आप अपने Amazon के प्रोडक्ट को लगा कर प्रमोशन कर पाए।

Amazon Affiliate Form

STEP-7

अब आपको अपने Affiliate Account की Profile को कम्प्लीट करना है। जैसा मैंने निचे इमेज में दिखाया है।

Amazon affiliate se paise kamaye
  • Store  ID – यहाँ आपको Username को भरना होता है।
  • About – यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट के बारे में कुछ Details डालना होता है ।
  • Select Premier Topic – यहाँ पर आपको टॉपिक सलेक्ट करना होता है
  • Amazon Items – यहाँ उन टॉपिक को सेलेक्ट करना होता है जिन्हे आप बेचना चाहते है।
  • Select Premier – इस Option में आपको A Content के निचे Website को सलेक्ट करना है

Website को Select करने के बाद  और Detail भरनी होती है 

  1. Drive Traffic – Blog , Seo पर टिक करना है।
  2. Generate Income – इसमें आपको वह ऑप्शन पर यह बताना होता है की आप किस तरह से इनकम करना चाहते है।
  3. Build Link – इसमें आपको HTML को सेलेक्ट करना होता है।
  4. Visitors – यहाँ आपको यह बताना होता है की अपनी वेबसाइट पर एक महीने में कितने Visitors Visit करते है।
  5. Joining Region – Other Select करे।
  6. About Us – यहाँ पर आपको Blog Post को Select करना होता है।
  7. Type The Character In The Above Image – Captcha Verification को Verify करे।
  8. Contract Terms –  Agree के Option पर Click करे।
  9. Finish Button – सभी तरह की डिटेल्स को भरने के बाद आपको फिनिश बटन को क्लिक करे।

STEP-8

अब आपको निचे Congrats लिखा दिख जाएगा अब पूरी तरह से बन चूका है जैसा की आप निचे इमेज में देख रहे है।

Amazon Affiliate Application

Amazon Affiliate Products का प्रोमोशन कैसे करे

आप Amazon Affiliate Product का प्रमोशन अलग अलग तरह से कर सकते है यह आपके उपर निर्भर करता है और साथ ही कोई तरीका आप उपयोग करके बस आपके पास ऐसी ऑडियंस होनी चाहिए जो आपके प्रोडक्ट को खरीद सके।

नीचे मेने कुछ तरीके बताए है जिनके माध्यम से आप अपनी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। जो की इस तरह है –

Blog बनाकर 

आप यदि Blog बनाने के बारे में जानते है तो आप एक Affiliate Blog बनाकर भी अपने Amazon Product को Sale कर सकते है यदि आप Google के द्वारा अपने Blog पर Visitors लाते है तब आप अच्छी कमाई कर सकते है।

Facebook Group या Page बनाकर

आप Facebook पर Group या Page बनाकर और Apne Group में बहुत ज्यादा Member Add करके भी आप Amazon Affiliate से कमाई कर सकते है। इसमें आपको उन लोगो को ही टारगेट करना होता है जो product को खरीदते है।

Telegram Group बनाकर

आप Telegram पर भी Group या Channel बनाकर भी अपने Amazon के Product को प्रमोट कर सकते है पर यहाँ शर्त यह है की आपके Channel या Group में ज्यादा Members को ऐड करना पड़ेगा।

WhatsApp Group बनाकर

आप Whatsapp Group बनाकर भी अपने Amazon Product का Link Share करके Product का प्रमोशन कर सकते है।

आप अपने Amazon Product को किस तरह से Sale करेंगे यह आप पर भी निर्भर करता है यदि आपके पास पहले से ही कोई ग्रुप है या फिर Audience है तब आप उनका फायदा उठाकर अपने Product को Sale कर सकते है।

Final Words

आज मैंने आपको बताया कि Amazon से पैसे कैसे कमाए और मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में amazon affiliate से पैसे कमाने की सारी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी यह पैसे कमाने की जानकारी मिल सके। और आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपकी पूरी सहायता करने को कोशिश करूंगा।

आपका स्वागत है Indiakabest.in पर, मेरा नाम है Babloo और मैं इस website का founder हूँ। यहा आपको हर रोज Internet और Android से जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी. अगर आप भी एक Android user है तो हमारे ब्लॉग को follow जरूर करे। आप Google पर IndiaKaBest search करके हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here